Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनाथ के बयान के बाद बौखलाए चीन ने उगला 15 जून का सच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजनाथ के बयान के बाद बौखलाए चीन ने उगला 15 जून का सच...
, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (13:50 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) के संसद में दिए बयान बाद चीन ने बौखलाहट में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का सच आखिरकार उगल ही दिया।
 
दरअसल, चीन अब तक चीन यह भी मानने को तैयार नहीं था कि इस झड़प में उसका कोई नुकसान हुआ था। हालांकि बीच-बीच चीन सैनिकों की कब्र के फोटो जरूर सोशल मीडिया पर सामने आए थे। अंतत: चीन ने स्वीकार किया है कि लद्दाख की गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष में उसके सैनिकों की भी मौत हुई थी। 
webdunia
चीन के सरकारी भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने ‍स्वीकार किया है 15 जून की झड़प में चीनी सैनिकों को भी नुकसान पहुंचा था, लेकिन यह भारत की तुलना में कम था। ग्लोबल टाइम्स के एडिटर इन चीफ हू झिजिन ने ट्‍वीट कर कहा है कि भारतीय सेना द्वारा किसी भी चीनी सैनिक को नहीं पकड़ा गया था, जबकि पीएलए ने कई भारतीय सैनिकों को पकड़ा था। 
 
तीन महीने बाद ही सही लेकिन चीन ने यह तो मान लिया कि खूनी झड़प में उसको भी नुकसान पहुंचा। हालांकि अभी भी वह सच्चाई छिपा रहा है। पिछले दिनों अमेरिकी अखबार न्यूजवीक ने पिछले दिनों दावा किया था कि चीन के 60 सैनिकों की मौत हुई थी। अत: माना जा सकता है कि अभी चीन ने आधा सच ही कबूल किया है। 
उल्लेखनीय है कि 15-16 की रात को गलवान घाटी में हुई इस झड़प में भारत के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले, कृषि विधेयक किसानों के हित में, रक्षा कवच का काम करेगा