Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus : बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो ये 11 बातें काम की हैं

हमें फॉलो करें Coronavirus : बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो ये 11 बातें काम की हैं
कोरोना के कहर से हम सभी वाकिफ हैं और इससे बचने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं कोरोनावायरस से छुटकारा पाने के लिए साफ-सफाई और सावधानी के साथ रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। खुद और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा हमें स्वयं करनी है। इसके लिए समझदारी के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है। आप घर के बच्चों को भी कोरोनावायरस के बारे में पूरी जानकारी दें। इसके साथ ही उन्हें यह भी समझाएं कि जब वे घर से बाहर जाएं तो उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
 
बच्चों को स्कूल भेजने पर इन बातों का रखें ख्याल-
 
बच्चों को जब स्कूल भेजे तो उन्हें हाथों को सैनिटाइज करने के बारे में जानकारी दें।
 
अधिकतर बच्चों की आदत होती है कि वे लिखते या पढ़ते समय चीजें मुंह में डालते हैं, जैसे पेन या पेंसिल। उन्हें इसके लिए सख्ती से मना करें।
 
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने के लिए कहें।
 
दोस्तों से मिलते वक्त उनसे हाथ न मिलाएं, गले न लगें।
 
बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने के लिए मना करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके न होने पर भी वे इन सभी बातों का ख्याल रखें, जैसे स्कूल में...
 
बेंच या कुर्सियों को हाथ लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें।
 
छींकते या खांसते समय मुंह पर टिशू रखें और इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे डस्टबिन में डालें।
 
जुकाम या खांसी से पीड़ित साथी से करीब 2 मीटर की दूरी रखें।
 
वॉशरूम का इस्तेमाल करने पर गेट को खोलने का तरीका सिखाएं। सीधे हाथों से न खोलते हुए कोहनी का सहारा लें।
 
स्कूल से घर में आने पर अपने जूते-मोजों को बाहर ही उतारें और बिना किसी चीज को छुएं सीधे नहाने जाएं। उसके बाद ही परिवार के संपर्क में आएं।
 
स्कूल से आने के बाद पेन और पेंसिल को रोज साफ करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘नेशनल हैराल्‍ड’, ‘सुनंदा पुष्‍कर’ और ‘हलाल’ मामले से लेकर सुशांत सिंह तक… आखि‍र कौन हैं इशकरण सिंह भंडारी?