Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश का पहला केस: कोरोना से ठीक होने के बाद भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह फिर पॉजिटिव

जून में कोरोना से संक्रमित हुए थे विधायक दिव्यराज सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश का पहला केस: कोरोना से ठीक होने के बाद भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह फिर पॉजिटिव
webdunia

विकास सिंह

, शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (12:16 IST)
में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मरीज के दोबारा कोरोना संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। रीवा जिले के सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के युवा विधायक दिव्यराज करीब 2 महीने पहले (28 जून) को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे तब वह अस्पताल में इलाज के दौरान पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आए थे। 
 
करीब दो महीने बाद बाद एक बार फिर शुक्रवार को दिव्यराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। भाजपा विधायक ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि वह पिछले 10 दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे और गुरुवार देर रात उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
webdunia
एक बार कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने का प्रदेश में यह पहला केस है। देश में पहली बार बंगलुरु की 27 साल की एक महिला भी कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक होने के बाद फिर से संक्रमण की चपेट में आ चुकी है।
 
कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज का फिर से कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का पहला मामला हांगकांग ने सामने आया था। यहां एक व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के चार महीने बाद फिर संक्रमण की चपेट में आ गया था।
 
आमतौर पर यह माना जाता है कि कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पीड़ित मरीज के शरीर में इम्युनिटी डेवलप हो जाती है और वह प्लाज्मा डोनेट कर अन्य पीड़ित मरीजों की मदद कर सकता है। वहीं दूसरी ओर आईसीएमआर का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कोरोना वायरस के मामले में कितने दिनों तक इम्युनिटी शरीर में बनी रहती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: ‘दाऊद इब्राहिम’ से हाथ मिलाते हुए अमिताभ बच्चन की तस्वीर वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई