इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर ने अब घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए भी कमर कस ली है।
इसी के मद्देनजर नगर निगम ने शनिवार को चोइथराम मंडी में ड्रोन से दवाई छिड़ककर अपनी मुहिम का ट्रायल लिया।
निगमायुक्त आशीष सिंह के अनुसार संभवत: देश में पहली बार यह प्रयोग हो रहा है। इसके पहले चीन में ड्रोन से दवाई का छिड़काव करवाया जा चुका है।
ट्रायल के बाद अब निगमकर्मी 2 ड्रोन की मदद से मंडी, बाजारों, प्रमुख सड़कों और भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों पर दवा का छिड़काव करेंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रायल के दौरान नगर निगम करीब 30 मिनट में मंडी में 16 लीटर केमिकल का छिड़काव करवाया। ड्रोन की मदद से करीब 10 किमी क्षेत्र में एक साथ छिड़काव हो सकेगा।