ब्यूनस आयर्स। ग्वाटेमाला में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 मरीज की मौत होने का पहला मामला सामने आया है। मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो मोनरॉय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में बताया कि मैड्रिड से 85 वर्षीय बजुर्ग अपने बेटे और पौते के साथ 6 मार्च को यहां लौटा था। उसके यहां पहुंचने तक कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया लेकिन उसे घर में अलग कमरे में रखा गया।
रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित जिस विमान से लौटा था उसमें 96 यात्री सवार थे और 84 यात्रियों की पहचान हो गई है। ग्वाटेमाला में वर्तमान में लगभग 300 लोगों को अस्पताल के अलग कमरे में रखा गया है।