Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 25 लाख से ज्यादा संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus Live Updates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (02:30 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस अब तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है जबकि 25 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। 6 लाख से ज्यादा उन लोगों की संख्या भी है, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। मंगलवार रात तक भारत में कुल 600 से ज्यादा मौतें हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी....

-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर करोना का कहर
-भोपाल में 26 अप्रैल तक मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय बंद
-मुख्यालय के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी

-गुजरात में अब तक 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी आए कोरोना वायरस की चपेट में
-महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एसआरपीएफ के 6 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
-उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की सरकारें कराएंगी मीडियाकर्मियों का कोविड-19 परीक्षण

-दिल्ली में लॉकडाउन में किताबों, बिजली के पंखों, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानें खुलेंगी
-केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अनुमति दी, स्कूली किताबों की दुकानों को छूट 
-दिल्ली के शहरी क्षेत्रों में ब्रेड फैक्टरी, आटा मिल अपना कामकाज फिर चालू कर सकते हैं
-चंडीगढ़ निवासियों को प्लंबर, बिजली मिस्त्री की सेवा लेने की अनुमति
-चंडीगढ़ को कोविड-19 हॉटस्पॉट घोषित किया गया है

-तेलंगाना ने 14 मंजिला इमारत को 20 दिन में कोविड-19 अस्पताल में बदला
-14 मंजिला एक टावर को 1500 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदलने में महज 20 दिन का वक्त लगा
-बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की रिपोर्ट में नहीं निकला कोरोना
-केरल में 19 और मरीज संक्रमित मिले, कुल संख्या बढ़कर 426 पर पहुंची 

-दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 1 लाख 75 हजार 759 लोगों की जान ली
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 36 हजार 673 पर पहुंचा
-दुनियाभर में इस महामारी को हराकर 6 लाख 86 हजार 2 03 लोग स्वस्थ हुए
webdunia

-ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन काम पर वापस आने की तैयारी में
-कोविड-19 संक्रमण के चलते अस्पताल से उपचार के बाद लौटे जॉनसन का संवाद जारी 
-जॉनसन ने विदेश मंत्री और उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत की 
 
-फ्रांस में 531 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 20 हजार 796 पर पहुंची
-ब्रिटेन में कोरोना से 828 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 17,337 हुई 
-ब्रिटेन की महारानी ने लॉकडाउन के बीच सादगी से मनाया 94वां जन्मदिन
-लॉकडाउन के कारण महारानी के सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द 
 
-कोरोना वायरस से स्पेन में पिछले 24 घंटों में 430 लोगों की मौत
-अब तक स्पेन में इस महामारी से 21,282 लोगों की मौत हो चुकी है
-स्पेन में कोरोना संक्रमण के कुल 19,985 मामले सामने आ चुके हैं
-नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40 पहुंची
 
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस से और 16 लोगों की मौत
-कोरोना से मरने वालों की संख्या 192 पर पहुंची  
-पाकिस्तान में 9000 से अधिक लोग संक्रमित
-इमरान की चेतावनी, निर्देश नहीं माने तो रमजान में मस्जिदें बंद होंगी
webdunia

-सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने ‘सर्किट ब्रेकर’ अवधि 1 जून तक बढ़ाई
-सिंगापुर सरकार भारतीय नागरिकों समेत सभी विदेशी कामगारों का पूरा ध्यान रखेगी
-सिंगापुर में कोविड-19 के 1,111 नए मामले सामने आए
-प्रधानमंत्री ली ने पाबंदियों के पालन की अपील की
-सिंगापुर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,125 
 
-भारत में संक्रमण के मामले 20,000 के करीब, मृतक संख्या 600 के पार
-देश में सोमवार को 705 रोगियों की अस्पतालों से छुट्टी 
-भारत में अब तक 3,800 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज
-देश में 15 हजार मरीजों का इलाज सतत रूप से जारी
 
-बेंगलुरु के निजी अस्पताल को कोविड-19 मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी की अनुमति
-उप्र में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 1337 पहुंचा, अब तक 162 रोगी ठीक
-उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में कोरोना संक्रमित रोगी, 153 नए मामले सामने आए
 
-महाराष्ट्र में 552 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5,218 पहुंची
-महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की मौत हो चुकी है
-मुंबई में कोरोना वायरस के 355 नए मामले आए, मरीजों आंकड़ा का 3,445 पहुंचा 
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 126 हुई
-केरल में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साथ दे रहा है रोबोट
webdunia
-कोरोना वायरस पर महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा फैसला 
-संक्रमित कर्मी के इलाज के लिए 1 लाख रुपए की व्यवस्था
-यह पैसे पुलिस कल्याण कोष से दिए जाएंगे
-औरंगाबाद में संक्रमण के 3 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 35 हुई
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,156 हुए
-मंगलवार को किसी और मरीज की मौत नहीं, 75 नए मामले आए 
-दिल्ली में नबी करीम के 3 पुलिसवाले कोविड-19 से संक्रमित
-दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3,300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
-सीआरपीएफ ने दिल्ली एम्स को एक लाख सर्जिकल मास्क दान में दिए
-पंजाब में छह नए मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 251 हुई
 
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत
-बंगाल में अब तक 15 लोगों की इस महामारी से जान गई
-पुणे में रूबी हॉल क्लिनिक की 19 नर्स और 6 अन्य पैरामेडिकल कर्मी संक्रमित
-कोटा से मप्र के बच्चों को वापस लाने के लिए ग्वालियर से 150 बसें रवाना
webdunia
-मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 12 नए मामले, 1 की मौत
-धारावी क्षेत्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 180 हुए
-उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के 1134 संक्रमित मरीज, 140 मरीज ठीक
-यूपी में 140 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है
 
-गुजरात में कोविड-19 के चलते 13 और लोगों की मौत हुई
-गुजरात मेंअब तक इस बीमारी से 90 लोगों की जान गई
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 50 नए मामले, कुल संख्या 1,284
-नागपुर में संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 89 पहुंचा
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत
-राजस्थान में 159 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1735
-इंदौर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए, कुल मौतें 52 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 20,000 के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्‍या, 600 से ज्यादा की मौत