Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Virus ने 70 देशों में पैर पसारे, दहशत में दुनिया

हमें फॉलो करें Corona Virus ने 70 देशों में पैर पसारे, दहशत में दुनिया
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:54 IST)
जानलेवा कोरोना वायरस ने 70 देशों में अपने खूनी पंजे फैलाकर दुनिया को दशहत में डाल दिया है। सोमवार को दोपहर 3.30 बजे तक मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार 44 तक पहुंच गया था जबकि 89 हजार 243 लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं। अब यह तो ऊपरवाला ही जानता है कि इनमें से कितने बचेंगे और कितने कोराना के ग्रास बनेंगे। कोराना वायरस का दुनिया का ताजा हाल...

ईरान में भी तबाही : ईरान में कोराना वायरस ने 66 लोगों की जान ले ली है। सोमवार तक ईरान में कोराना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या 1501 पर पहुंच गई है। ईरान में यह विषाणु कैसी तबाही मचा रहा है, इसका सबूत तब मिला, जब लोग सड़कों पर ही दम तोड़ने लगे। उन्हें अस्पताल तक नसीब नहीं हुआ।
webdunia

इटली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत : इटली में कोराना वायरस से अभी तक 34 लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं। इटली में 1577 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वैसे एक अच्छी खबर यह है कि शनिवार तक कोरोना वायरस की जद में आए 33 लोग ठीक हो चुके हैं। उपचार के बाद ठीक होने वालों की संख्या 83 पर पहुंच गई है।

कोरिया में 22 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 4212 : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस अब तक 22 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है और यहां 4212 लोग संक्रमित हैं। कोरिया में कोरोना वायरस के 476 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 377 मामले दाएगू में दर्ज किए गए हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने शनिवार को इसके खतरे की चेतावनी का स्तर ‘ऑरेंज’ से ‘रेड’ कर दिया था।
webdunia

स्पेन में अब तक 71 लोग संक्रमित : स्पेन में खतरनाक कोरोना वायरस से अब तक 71 लोग संक्रमित हो गए हैं। पिछले कुछ घंटों में मेड्रिड में कोरोना वायरस के 4 नए मामले, उत्तरी क्षेत्र कास्टिला-लियोन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र कटालन में 3-3, दक्षिण-पश्चिमी इलाके एक्सट्रम्डुरा और कास्टिला-ला मांचा में 1-1 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 4 और मामले सामने आए : सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 4 और मामलों की पुष्टि की है। पीड़ितों में 1 जापानी नागरिक तथा म्यांमार और फिलीपीन के 2 घरेलू सहायक शामिल हैं। संक्रमण के मरीज साइंस पार्क हब में विजलर्न टेक्नोलॉजीज के एक क्लस्टर से हैं। चौथा पीड़ित 54 साल का जापानी नागरिक है। सिंगापुर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले हो गए हैं, जिसमें से 74 मरीज ठीक हो गए हैं।

फ्रांस में लूव्र संग्रहालय बंद : कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण फ्रांस के प्रसिद्ध लूव्र संग्रहालय को रविवार को बंद कर दिया गया। इसके कर्मचारियों ने इस वायरस के प्रकोप के मद्देनजर एक विशेष बैठक में इसे बंद करने का फैसला लिया। इस घातक विषाणु के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए गत शनिवार को संग्रहालय में 5 हजार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी थी। फ्रांस में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली पहुंचा कोरोना वायरस : जानलेवा कोरोना वायरस की पहुंच दिल्ली तक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में एक मरीज कोराना वायरस से पीड़ित है। मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। दिल्ली में जिस पीड़ित में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, वह इटली की यात्रा करके आया था जबकि केरल वाला मरीज दुबई से आया था। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Women's T20 World : बांग्लादेश पर श्रीलंका की जीत में शशिकला श्रीवर्देना चमकी