Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूयॉर्क में कहर बरपाता Corona virus, 1 दिन में 779 लोगों की मौत, कुल 6268 मृत

हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क में कहर बरपाता Corona virus, 1 दिन में 779 लोगों की मौत, कुल 6268 मृत
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (10:43 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को कोरोना वायरस से 779 लोगों की मौत हो गई, जो 1 दिन में यहां इस बीमारी से होने वाली अब तक की सर्वाधिक मौत हैं। हालांकि गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि महामारी स्थिर होती दिखाई दे रही है।
ALSO READ: Corona virus से न्यूयॉर्क में हो सकती है 16 हजार लोगों की मौत : गवर्नर
कुओमो ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है जिससे न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 6,268 हो गई है। इससे पहले पिछली सर्वाधिक मौतें सोमवार को हुई थीं, उस दिन 731 लोगों की मौत हुई थी।
 
अमेरिका में घातक कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां हुई मौत देशभर में होने वाली मौतों का लगभग आधा है। गवर्नर ने कहा कि मौत में वृद्धि के बावजूद सामाजिक प्रतिबंधों के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों की दर में कमी आ रही है।
 
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार रात 8.30 बजे के अनुसार अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 1973 मौतें दर्ज की गईं जिससे अमेरिका में मृतकों की कुल संख्या 14,695 हो गई है। अमेरिका की मृत्यु का आंकड़ा अब स्पेन से अधिक हो गया है, जहां 14,555 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसमें सबसे ऊपर इटली है, जहां 17,669 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी फिर 9000 के स्तर पर