Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus: कई बड़ी कंपनियों में शुरू हुआ ‘वर्क फ्रॉम होम’ का कॉन्‍सेप्‍ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus: कई बड़ी कंपनियों में शुरू हुआ ‘वर्क फ्रॉम होम’ का कॉन्‍सेप्‍ट
, रविवार, 15 मार्च 2020 (13:32 IST)
करीब 4 हजार 623 लोगों की मौत। 1,25,841 लोग संक्रमित। और दुनिया के करीब 115 देशों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब एक नई मुश्‍किल आ गई है।

दरअसल कोरोना से दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था को काफी नुकसान हो रहा है। एप्‍पल, गूगल, ट्वीटर और अमेजॉन समेत दुनिया की कई कंपनियां इससे प्रभावित हुई हैं, ऐसे में भारत समेत कई मल्‍टीनेशनल कंपनियों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ का कॉन्‍सेप्‍ट चुना है। यानी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है। ट्विटर ने तो ‘वर्क फ्रॉम होम’ को अपने कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि ट्विटर में करीब 5,000 लोग काम करते हैं।

ट्विटर ने कहा है कि सभी तरह के इंटरव्यू अब ऑनलाइन होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जरिए इंटरव्यू लिए जाएंगे, साथ ही चयनित कर्मचारियों को भी घर से काम करने की अनुमति दी जा रही है। उधर संक्रमण से बचने के लिए एप्‍पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों ने अपने कई इवेंट कैंसल कर दिए हैं।

वहीं ऐसे टूल्‍स चलन में आ गए हैं, जो घर से काम करने में कर्मचारियों को असिस्‍ट करते हैं। वीडियो कॉन्‍फ्रेन्‍सिंग, फाइल शेयरिंग, टास्‍क मैनेजमेंट, नोट्स रखने एप्‍प स्‍काइप चैट और वीडियो कॉन्‍फ्रेंन्‍सिंग शामिल हैं। कंपनियों ऐसे मददगार एप्‍प का प्रमोशन कर रही हैं।

ट्विटर पर हैशटैग ‘स्‍टे होम’ ट्रेंड कर रहा है। इसमें वर्क फ्रॉम होम के फायदे और नुकसान हो लेकर बहस चल रही है। कोई इसके फायदों के बारे में बता रहा है तो कोई इसके नुकसान गिना रहा है। ‘वर्क फ्रॉम होम’ के कई तरह के मीम्‍स बनाए जा रहे हैं।

दरअसल, दुनिया में कोरोना के लगातार फैलते प्रकोप के कारण लोगों को भीड से बचने की सलाह दी जा रही है, ऐसे में ऑफिस में आकर काम करने में भी संक्रमण का खतरा सामने आ रहा है। इसी के चलते कर्मचारियों को ऑफिस न आकर घर से ही काम करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus live updates : कोच्चि एयरपोर्ट पर ब्रिटिश नागरिक संक्रमित पाया गया, सभी 289 यात्रियों को विमान से उतारा