Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bihar CoronaVirus Update : बिहार में भयावह हालात, भाजपा विधान परिषद सदस्य की कोरोना से मौत, 28 हजार से ज्यादा मामले

हमें फॉलो करें Bihar CoronaVirus Update : बिहार में भयावह हालात, भाजपा विधान परिषद सदस्य की कोरोना से मौत, 28 हजार से ज्यादा मामले
, मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (23:43 IST)
पटना/नई दिल्ली। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। बढ़ते मामलों को लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के भयावह हालात ने 'सुशासन' का पर्दाफाश कर दिया है।
 
विधान परिषद सदस्य की मौत : बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। वे पटना एम्स में भर्ती थे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील कुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा से आने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना से पीड़ित थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था। आज शाम अचानक हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत से भाजपा परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं।
 
अब तक 198 लोगों की मौत : बिहार में सोमवार को शाम 4 बजे से मंगलवार को 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1109 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 28564 हो गए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो-दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10303 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए। 
webdunia
कहां कितने मामले : पटना जिला के 4024, भागलपुर के 1780, मुजफ्फरपुर के 1267, सिवान के 1121, नालंदा के 1107, बेगूसराय के 1090, गया के 987, रोहतास के 983, पश्चिम चंपारण के 888, नवादा के 860, मुंगेर के 845, समस्तीपुर के 821, भोजपुर के 784, सारण के 752, मधुबनी के 717, खगडिया के 701, पूर्वी चंपारण के 677, गोपालगंज के 640, वैशाली के 627, पूर्णिया के 585, कटिहार के 578, दरभंगा के 540, सुपौल के 524, जहानाबाद के 505, लखीसराय के 499, बक्सर के 497, औरंगाबाद के 494, सहरसा के 416, बांका के 399, जमुई के 392, मधेपुरा के 382, किशनगंज के 370, शेखपुरा के 348, कैमूर के 315, अररिया के 300, अरवल के 292, सीतामढी के 277 तथा शिवहर जिले के 180 मामले शामिल हैं। 
webdunia
महामारी की स्थिति नाजुक : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में कोरोना वायरस के तेजी से पैर पसारने को लेकर मंगलवार को प्रदेश की जदयू-भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि वहां की स्थिति ने ‘सुशासन’ का पर्दाफाश कर दिया है।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति नाज़ुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफाश करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown Return : आधे भोपाल में रात 8 बजे से Total Lockdown, एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 149 केस