Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आइसक्रीम में मिला कोरोनावायरस, चीन में हड़कंप

हमें फॉलो करें आइसक्रीम में मिला कोरोनावायरस, चीन में हड़कंप
, रविवार, 17 जनवरी 2021 (12:27 IST)
बीजिंग। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोनावायरस पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। जिस कंपनी की आइसक्रीम में वायरस मिला है उसे सिल कर दिया गया है।

बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है। हालांकि,अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो।

सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है। तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है।

सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था।

चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी। उनका कहना है कि आयातित मछली एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है, लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था। (भाषा)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर के नाम पर ठगी करने वाले 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज