Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में कोरोनावायरस के 55,342 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11.69% हुई

हमें फॉलो करें देश में कोरोनावायरस के 55,342 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11.69% हुई
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (11:35 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या कम होकर 60,000 से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 55,342 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। सुबह 8 बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 71,75,880 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 706 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,09,856 हो गई।
 
देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से नीचे रही। देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही।
 
भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आए थे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69% है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53% है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया।
 

आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 10,73,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के प्रभाव से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, आयात के साथ ही निर्यात भी बढ़ा