Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 6,984 संक्रमित, 87,562 एक्टिव मरीज

हमें फॉलो करें देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 6,984 संक्रमित, 87,562 एक्टिव मरीज
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (10:44 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,984 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 10 हजार 628 हो गई। वहीं, 247 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,135 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 87,562 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 8168 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 3 करोड़ 47 लाख 10 हजार 628 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
 
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,431 की कमी दर्ज की गई है। अब तक 98.38 लोग महामारी को मात दे चुके हैं, 0.25 प्रतिशत एक्टिव मरीज है जबकि 1.37 प्रतिशत लोग मारे गए।
देश में अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में अब तक इसके 61 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 28 मामले महाराष्‍ट्र में सामने आए हैं।
 
वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत वैक्सीन की 1 अरब, 34 करोड़ 61 लाख 14 हजार 483 खुराक दी जा चुकी है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था। 
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 6 माह में 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में टीकाकरण मुहिम को हुआ 1 साल, कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार हुआ