Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update : भारत में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 41,000 से ज्यादा नए मामले

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : भारत में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 41,000 से ज्यादा नए मामले
, गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (10:50 IST)
मुख्‍य बिंदु :
  • देश में कोरोना के 41,383 नए मामले, 507 की मौत
  • महामारी से कुल 3,12,57,720 लोग संक्रमित
  • कोविड-19 ने ली 4,18,987 की जान, 4,09,394 एक्टिव मरीज
  • 41,78,51,151 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन 
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। महामारी की वजह से 507 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। देश में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,383 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 652 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 29 हजार 339 हो गई।
 
सक्रिय मामले 2224 बढ़कर 4,09,394 रह गए। इसी अवधि में 507 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,18,987 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 155 बढ़कर 98087 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7839 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 60,08,750 हो गई है जबकि 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130918 हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइवेट स्कूलों के लिए मुसीबत बना दिल्ली सरकार का आदेश