Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Virus India Update : कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिन बाद देश में 3,19,551 एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus India Update : कोरोना के 25,467 नए मामले, 156 दिन बाद देश में 3,19,551 एक्टिव मरीज
, मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (10:50 IST)
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गई। यह कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है। देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई। देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
 
webdunia
आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
 
webdunia
देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 
पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में युवक पर पाक्सो एक्ट का केस दर्ज, हिन्दू संगठन की प्रदर्शन की चेतावनी