Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus India Update : देश में कोविड-19 के 39,472 नए मामले, जानिए 10 राज्यों में कोरोना का हाल...

हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update :  देश में कोविड-19 के 39,472 नए मामले, जानिए 10 राज्यों में कोरोना का हाल...
, रविवार, 25 जुलाई 2021 (10:56 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) संक्रमण के एक दिन में 39,742 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 हो गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है।
 
10 राज्यों में कोरोना का हाल :
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1287 घटकर 96833 रह गए। इसी दौरान राज्य में 7332 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6029817 हो गई है जबकि 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131429 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2926 घटकर 138626 हो गए हैं तथा 15507 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3099469 हो गई है जबकि 98 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15969 हो गई है।
 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 222 कम होकर 23928 रह गए हैं। वहीं 29 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36352 हो गया है। राज्य में अब तक 2833276 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 791 घटकर 24025 रह गई। 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33889 हो गई।  2488775 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 22358 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1916914 हो गई है जबकि 13241 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 198 घटकर 11891 रह गए। इस महामारी के संक्रमण से कुल 18064 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1492878 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तेलंगाना में सक्रिय मामले 104 कम होकर 9625 हो गये हैं, जबकि अब तक 3780 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 627254 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 257 घटकर 2789 रह गए। वहीं 984737 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13511 है।
 
पंजाब में सक्रिय मामले तीन बढ़कर 771 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 581712 हो गई है जबकि 16258 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले तीन घटकर 342 रह गए हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 814265 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर