मुख्य बिंदु
-
देश में अब तक 3,08,96,354 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित
-
4,04,958 एक्टिव मरीज
-
मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,195
-
47,85,44,114 लोगों को मिली कोरोना की खुराक
-
1.31% मरीजों का इलाज जारी, रिकवरी दर घटकर 97.35% और मृत्यु दर 1.34%
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में मंगलवार को भारी कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए है तथा इस दौरान 30,549 नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,17,26,507 हो गया है। महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,96,354 हो गई है। सक्रिय मामले 8760 घटकर 4,04,958 हो गए।
इसी अवधि में 422 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 25 हजार 195 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
इस बीच देश में सोमवार को 61 लाख 09 हजार 587 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 47 करोड़ 85 लाख 44 हजार 114 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।