Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus India Update : देश में कोविड-19 के 23,529 नए मामले, 195 में सबसे कम एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : देश में कोविड-19 के 23,529 नए मामले, 195 में सबसे कम एक्टिव मरीज
, गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (10:33 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई, जो 195 दिन में सबसे कम है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 311 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,48,062 हो गई। देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
 
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 88.34 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore Crime News: 19 लाख के लिए किया व्यवसायी का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार