Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में 64 दिन बाद 16000 से ज्यादा कोरोना मरीज, ओमिक्रोन के 1,270 नए मामले

हमें फॉलो करें भारत में 64 दिन बाद 16000 से ज्यादा कोरोना मरीज, ओमिक्रोन के 1,270 नए मामले
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (10:45 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। करीब 64 दिनों बाद 16,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं, इनमें से 374 लोग स्वस्थ हो गए। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।
 
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,794 नए मामले आए, जिससे भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गई। 220 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,81,080 पर पहुंच गई है। 27 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले सामने आए थे।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गई। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 8,959 की वृद्धि दर्ज की गई।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये हैं ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण, तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट कर लें