Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने हटाया Corona curfew, 2,000 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने हटाया Corona curfew, 2,000 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (09:25 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सबसे पहली बार 2 वर्ष पहले लगाया गया रात का कर्फ्यू हटा दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने राष्ट्रीय कोरोनावायरस कमांड काउंसिल (एनसीसीसी) और राष्ट्रपति समन्वय परिषद (पीसीसी) की गुरुवार को बैठकों के बाद इस आश्य की घोषणा की।

 
कार्यालय ने देश में वर्तमान में चल रही संक्रमण की चौथी लहर के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। देश में चौथी लहर में अधिकतर मामले कोरोनावायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आ रहे हैं। ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ही सामने आया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कर्फ्यू हटाया जाएगा। लोगों की आवाजाही के समय पर अब कोई पाबंदी नहीं रहेगी। सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

 
बयान में कहा गया कि बंद स्थानों पर 1,000 और खुले स्थानों पर 2,000 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां समारोह स्थल छोटे हैं और जहां उचित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इतने लोग शामिल नहीं हो सकते, वहां समारोह स्थल की क्षमता से आधे लोग ही आमंत्रित किए जाएंगे। अन्य पाबंदिया पहले की ही तरह जारी रहेंगी।
 
बयान में कहा गया कि सभी संकेतक इस ओर इशारा करते हैं कि देश राष्ट्रीय स्तर पर चौथी लहर के चरम को पार कर गया है। इसमें यह भी कहा गया कि पिछले हफ्तों में देश के 9 प्रांतों में से 2 को छोड़कर शेष स्थानों पर मामलों की संख्या कम हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol-diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी, इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल