Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Petrol-diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी, इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें petrol diesel
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (09:04 IST)
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑइल ने आज शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। फिलहाल ईंधन कीमतों में आज भी बदलाव नहीं किया गया है। झारखंड सरकार ने बुधवार, 29 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है।

 
झारखंड की राजधानी रांची में 1 लीटर पेट्रोल 98.52 रुपए की दर से बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर है। झारखंड सरकार ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी 2022 से मोटरसाइकल और स्‍कूटर चलाने वालों को पेट्रोल 25 रुपए प्रति लीटर कम कीमत पर मिलेगा।
 
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर, गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपए और डीजल 89.33 रुपए प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 98.52 रुपए और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर भाव रहे।
 
और भी सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को कम करने के लिए केंद्र सरकार नए प्‍लान पर काम कर रही है। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बैठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से तेल की निकासी की योजना पर काम कर रहा है। प्रतिदिन हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की स्थिति, यूपी में छाया घना कोहरा