नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,952 नए मामले सामने आए, 2,30,814 रिकवर हुए जबकि संक्रमण से 1059 लोगों की मौत हो गई।
महामारी से अब तक कुल 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 02 लाख 47 हजार 902 लोग महामारी से निजात पा चुके हैं। 13 लाख 31 हजार 648 लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक 5 लाख 1 हजार 114 लोग मारे जा चुके हैं।
संक्रमण की दैनिक दर 7.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.64 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। 3.16 फीसदी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
इन राज्यों में क्या है कोरोना का हाल
-केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,684 नए मामले सामने आए और 595 लोगों की मौत हो गई।
-कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 14,950 नए मामले सामने आए और तमिलनाडु में कोविड 19 से 9,916 संक्रमित।
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,840 नए मामले सामने आए, 81 लोगों की मौत
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आए, 9 लोगों की मौत
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,937 नए मामले सामने आए, महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गई।
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,272 नए मामले, 20 संक्रमितों की मौत और संक्रमण दर 3.85 प्रतिशत हुई।
वैक्सीनेशन का हाल : भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की लगभग 169 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को टीके की 1,43,64,484 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।