नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी सुनामी के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 3.5 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह भी रही कि 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त भी हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,46,786 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गया।
दूसरी तरफ रिकॉर्ड 2,19,838 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इस तरह अब तक एक करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,52,940 हो गई। 2624 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,89,544 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और दिल्ली समेत कुल 10 राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, हालांकि यहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7982 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 6,93,632 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 74,0458 और मरीजों के ठीक हुए और 773 मरीजों की मौत हो गई।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 22,757 बढ़कर 1,79,311 हो गए तथा 5663 मरीजों के स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक 11,66,135 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5055 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 18,075 बढ़कर 2,14,330 हो गए। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14,075 हो गया है तथा अब तक 10,46,554 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 411 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 92,029 हो गई है। यहां इस महामारी से अब तक 13,541 लोग मारे जा चुके हैं। 8,75,109 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 58,148 हो गए हैं और 1961 लोगों की मौत हो चुकी है। 3,26,997 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7287 बढ़कर 74,231 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,27,418 हो गई है जबकि 7579 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5620 बढ़कर 95,048 हो गई है तथा अब तक 13,395 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं राज्य में 9,43,044 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,843 सक्रिय मामले बढ़े हैं। राज्य में 2,73,653 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अब तक 10,737 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 7,28,980 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में 3 दिन तक कमी रहने के बाद फिर से वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 1924 बढ़कर 1,23,479 हो गई। राज्य में 4,92,593 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 219 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6893 हो गई।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 87,640 हो गए तथा अब तक 3,80,208 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4937 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।