Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus Live Updates : दुनियाभर में 37 लाख से ज्यादा लोगों ने Corona के खिलाफ जंग जीती

हमें फॉलो करें Coronavirus Live Updates : दुनियाभर में 37 लाख से ज्यादा लोगों ने Corona के खिलाफ जंग जीती
, गुरुवार, 11 जून 2020 (02:25 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोनावायरस भले ही बुधवार देर रात तक 4 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका हो लेकिन कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 37 लाख के पार हो गई है।

विश्वभर में संक्रमितों का आंकड़ा 74 लाख से आगे हो गया है। भारत में मौतों की संख्या 8 हजार से अधिक हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2 लाख 87 हजार से ज्यादा है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 4,16,595 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 74,03,717 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 37,12,687 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,87,155 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 8,106 लोगों की मौत 
-भारत में 1,40,979 मरीज स्वस्थ हुए 

-महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से बुधवार को 149 मरीजों की मौत। कोरोना संक्रमण के 3,254 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 94,041 पर पहुंचे।
 
-गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,554 पहुंच गई है। राज्य में 34 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,347 हो गई है।
 
-अहमदाबाद जिले में कोरोनावायरस के 343 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,305 पहुंच गई। जिले में बुधवार को 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,092 हो गई।

-दिल्ली में कोविड-19 के 1,501 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32,000 के पार चली गई है जबकि अब तक 984 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
-मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,049 तक पहुंच गई। प्रदेश में कुल 427 लोगों की मौत।

-मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामने सामने आए जिससे बुधवार को कुल मामले बढ़कर 1,964 हो गए। धारावी में कुल 77 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
 
-तमिलनाडु में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 1,927 नए आए हैं जबकि 19 लोगों की मौत हो गई।  संक्रमितों की संख्या 36,841 और मृतकों की संख्या 326 हो गई।
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से 20 और मौतों के साथ ही बुधवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 321 हो गया जबकि संक्रमण के 277 नए मामले आने से कुल संख्या बढकर 11,610 हो गई।
 
-बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के बुधवार तक कुल 5583 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 34 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
webdunia
 
 
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से बुधवार को 17 और मरीजों की मौत हो गई तथा 343 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 432 मरीज दम तोड़ चुके हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9,328 है।
 
-पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिणेश्वर काली मंदिर के कपाट 13 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। कोरोना फैलने के कारण धार्मिक स्थल डेढ़ महीने से अधिक समय तक बंद रहे।
 
-पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 1 व्यक्ति की मौत हो गई। 86 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 2,805 तक पहुंच गई है। राज्य में कुल 55 मौतें हुई हैं।
 
-जम्मू- कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4507 हो गई। 2 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 51 हो गई है।

-उत्तराखंड में 23 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि। कुल संक्रमित 1560 जबकि पिछले 24 घंटे में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल मृतक संख्या 15 पर पहुंची। 
 
-महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 840 तक पहुंच गया। कुल 14 लोगों की मौत।
webdunia

-केरल में संक्रमण के 65 नए मामले मामले आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 2,160 पहुंचा। एक और व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि होने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।
 
-मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इससे राज्य पुलिस विभाग में संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। 

-हरियाणा के फरीदाबाद में संक्रमण के 55 और मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 995 पहुंच गई जबकि महामारी से तीन और लोगों की मौत हो गई।

-स्पेन में खाली पड़े स्टेडियमों के सामने, सप्ताहांत की बजाय रोजाना मैच और अनगिनत कोरोना वायरस जांच के साथ फुटबॉल की वापसी होने जा रही है।
 
-नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 279 लोग संक्रमित। इसके बाद हिमालई देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,364 हो गई।अब तब संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-सिंगापुर में कोविड-19 के 451 नए मामले सामने आए, जिससे देश में इसके कुल मामले बढ़कर 38,965 हो गए। कोरोनावायरस से सिंगापुर में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SBI ने मुख्य वित्त अधिकारी पद के लिए आवेदन मंगाया, सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपए