Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI ने मुख्य वित्त अधिकारी पद के लिए आवेदन मंगाया, सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI ने मुख्य वित्त अधिकारी पद के लिए आवेदन मंगाया, सालाना पैकेज 1 करोड़ रुपए
, गुरुवार, 11 जून 2020 (00:40 IST)
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पद के लिये पात्र उम्मीद्वारों से आवेदन मंगाए हैं। इस पद पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी और वेतन पैकेज एक करोड़ रुपए होगा, जो उसके चेयरमैन के वेतन पैकज से तीन गुना से भी अधिक है।
 
नियुक्ति नोटिस के अनुसार अनुबंध अवधि तीन साल की होगी और सालाना पैकेज सीटीसी (कंपनी की लागत) और अन्य सुविधाओं को लेकर 75 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक होगा। दिलचस्प बात यह है कि एसबीआई के चेयरमैन का वेतन 2018-19 में 29.5 लाख रुपए था।
 
नोटिस के अनुसार आवेदनकर्ता के पास वित्तीय मामलों में 1 अप्रैल 2020 तक न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। उन उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी जिनके पास लेखा और कर मामलों, बैंक/बड़ी कंपनियों, सार्वजनिक उपक्रमों/वित्तीय संस्थानों में काम करने का अनुभव हो।
 
उनको बैंक या वित्तीय संस्थानों में (पांच साल वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर) काम करने का कुल 15 साल में 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
 
यह पहली बार है जब बैंक बाहर से सीएफओ की नियुक्ति कर रहा है। अब तक बैंक के अंदर के ही अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालते थे। फिलहाल बैंक के सीएफओ सी वेंकट नागेश्वर हैं, जो उपप्रबंध निदेशक हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup पर आईसीसी अगले महीने फैसला लेगा, BCCI को कर छूट में मिली राहत