Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंगाल में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान, दिल्ली-मुंबई के लिए सप्ताह में केवल 2 दिन ऑपरेट होगी फ्लाइट

हमें फॉलो करें बंगाल में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान, दिल्ली-मुंबई के लिए सप्ताह में केवल 2 दिन ऑपरेट होगी फ्लाइट
, रविवार, 2 जनवरी 2022 (22:50 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना मामलों ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। कई राज्यों में बढ़ते मामलों के बीच कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट- 

11:35 PM, 2nd Jan
पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते सोमवार से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है। साथ ही मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी।
 
मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि राज्य में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। पश्चिम बंगाल में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 12 गुना इजाफा होने के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाना शुरू किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 6,153 नए मामले दर्ज किए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियां बंद रहेंगी। 50 फीसदी क्षमता के साथ केवल प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति रहेगी।' उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर संबंधित बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
 
द्विवेदी ने कहा कि मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी और ब्रिटेन से किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर उड़ानों को सीमित किया गया है। द्विवेदी ने कहा कि पांच जनवरी से दिल्ली और मुंबई से आने वाली उड़ानों को सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को ही अनुमति रहेगी और महामारी के हालात की समीक्षा किए जाने तक यह आदेश लागू रहेगा।
 
द्विवेदी ने कहा कि हमने अस्थायी तौर पर ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई है। गैर-जोखिम वाली श्रेणी के देशों से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य की गई है। अगर वे संक्रमित पाए जाते हैं तो आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा। हालांकि, मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि ब्रिटेन से आने वाले यात्री किसी अन्य शहर में उतरकर घरेलू उड़ान या ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल आ सकते हैं।
 
निकाय चुनाव पर फैसला : उन्होंने कहा कि राज्य के चार शहरों में 22 जनवरी को प्रस्तावित निकाय चुनाव के संबंध में फैसला राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा। द्विवेदी ने कहा कि लोकल रेलगाड़ियों को शाम सात बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी, जबकि सभी शॉपिंग मॉल और बाजारों को रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी, लेकिन उनकी आधी क्षमता के साथ। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेन अपने सामान्य समय के अनुसार चलेंगी। कोलकाता में मेट्रो ट्रेन भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने सामान्य समय के अनुसार चलेंगी।
 
पर्यटन स्थल बंद रहेंगे : उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर सहित पर्यटक आकर्षण के सभी स्थल बंद रहेंगे तथा स्विमिंग पूल, पार्लर, स्पा, वेलनेस सेंटर और जिम को भी बंद करने के लिए कहा गया है। सिनेमा हॉल और थिएटर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित रखने की अनुमति दी गई है। एक बार में अधिकतम 200 लोगों या हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता, जो भी कम हो, के साथ बैठक और सम्मेलन की अनुमति दी गई है।
 
बार और रेस्तरां को रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहने की अनुमति दी गई है, जबकि भोजन एवं अन्य आवश्यक उत्पादों की होम डिलीवरी की अनुमति सामान्य परिचालन समय के अनुसार ही होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शादियों में 50 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जाएगी, और अंतिम संस्कार के दौरान केवल 20 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी। राज्य सरकार ने उद्योगों, कारखानों, मिल, चाय बागानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन से दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

11:15 PM, 2nd Jan
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो गए है। सिंहदेव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सिंहदेव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद आज शाम उन्होंने रायपुर में कोविड जांच करवाई जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।अभी उऩकी तबीयत ठीक है और होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया हैं कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके सम्पर्क में आए हो वे सभी अपनी कोविड जांच करवा लें। उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड उपयुक्त व्यवहार करने एवं जब तक आवश्यक नहीं हो घर पर ही रहने की अपील की हैं।

10:54 PM, 2nd Jan
बंगाल में एक हफ्ते में 11 गुना बढ़े मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले एक हफ्ते में 11 गुना से अधिक तक बढ़ गए हैं, जबकि कोलकाता में संक्रमण के मामले इस दौरान 14 गुना से अधिक तक बढ़ गए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को संक्रमण के 6,153 नए मामले आए, जिनमें से 3,194 मामले कोलकाता में आए। पिछले साल 26 दिसंबर को राज्य में संक्रमण के 544 और कोलकाता में 219 मामले आए थे।
 
राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 4,512 मामले आए थे, जिनमें से 2,398 मामले कोलकाता में आए थे।
 
बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को आठ मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गयी, जबकि एक दिन पहले नौ मरीजों ने जान गंवाई थी। महामारी से राज्य में अब तक 19,781 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को जान गंवाने वाले आठ मरीजों में से दो व्यक्ति की कोलकाता में, तीन की उत्तर 24 परगना, दो की हुगली और एक मरीज की मौत हावड़ा में हुई। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 15.93 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक जांच की संख्या रविवार को बढ़कर 38,633 हो गयी।
 
रविवार को संक्रमण के मामलों की संख्या में उत्तर 24 परगना दूसरे नंबर पर रहा और वहां 994 मरीज मिले जबकि एक दिन पहले मरीजों की संख्या 688 थी। कोलकाता और उत्तर 24 परगना के अलावा हावड़ा में 595, दक्षिण 24 परगना में 280, पश्चिम बर्द्धमान में 257, हुगली में 218, बीरभूम में 140 और नदिया में 102 मामले आए। बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को 2,407 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.77 प्रतिशत है। अभी तक 16,12,331 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 16,49,150 है।
 

10:21 PM, 2nd Jan
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमीक्रोन के 50 मामले आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई।

संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई से सामने आए। बहरहाल, मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, संक्रमण के 8,063 नए मामले आए।

शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,170 नए मामले आए थे। राज्य में आए ओमिक्रॉन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, आठ पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, दो-दो मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
 
बीएमसी ने कहा 89 प्रतिशत बगैर लक्षण वाले : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने रविवार को नागरिकों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि 89 प्रतिशत संक्रमण बगैर लक्षण वाले हैं और अस्पतालों में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।

उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया। बीएमसी प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है और लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। सभी को महामारी की इस नयी लहर से पार पाने के लिए अवश्य एकजुट होना चाहिए।

09:19 PM, 2nd Jan
केरल में रविवार को ओमिक्रॉन के 45 नए मामले आने से राज्य में कोविड-19 के इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या 152 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि 45 मरीजों में से नौ उच्च जोखिम वाले देशों से आए जबकि 32 मरीज कम जोखिम वाले देशों से आए।

संक्रमितों के संपर्क में आने से चार लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। एर्नाकुलम में ओमीक्रोन के 16, तिरुवनंतपुरम में नौ, त्रिशूर में छह, पथनमथिट्टा में पांच, अलप्पुझा और कोझीकोड में तीन-तीन, मलप्पुरम में दो और वायनाड में एक मामले आए हैं।

त्रिशूर का एक व्यक्ति और अलप्पुझा के तीन लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से इस नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर लोग संयुक्त अरब अमीरात, कतर और ब्रिटेन से आए। फ्रांस, फिलीपीन, तुर्की, स्वीडन, कजाखस्तान, आयरलैंड, अफ्रीका, युगांडा और यूक्रेन से भी आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

09:11 PM, 2nd Jan
राजस्थान में 355 नए मामले
राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 355 नये मामले सामने आये है, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढकर 9,56,883 हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस घातक संक्रमण से राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 1572 मरीज उपचाराधीन है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में 30 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मिले 355 नये मामलों में जयपुर में 224, जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ में 12, अलवर-कोटा में 11-11, भीलवाडा-उदयपुर में 6-6 मामलें शामिल है।

09:10 PM, 2nd Jan
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 151 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,94,240 तक पहुंच गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,533 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या 608 है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 40 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और इसी के साथ कुल 7,94,240 संक्रमितों में से अब तक 7,83,099 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 8,916 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 10,24,54,576 कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

09:04 PM, 2nd Jan
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2802 नए मामले दर्ज़ किए गए, इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोगों की मौत हुई और 2606 रिकवरी हुईं। राज्य में ओमिक्रॉन के 45 नए मामले सामने आए, राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 152 हो गई है।

09:02 PM, 2nd Jan
गुजरात में कोरोना के 968 नए मामले सामने आए हैं। 141 मरीज़ ठीक हुए और आज 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई। राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 136। 
कुल मामले : 8,33,769
कुल रिकवरी : 8,18,896
सक्रिय मामले : 4753
मृतकों की संख्या : 10,120

09:00 PM, 2nd Jan
तमिलनाडु में आज 1,594 नए कोविड मामले, 624 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों की संख्‍या 9,304 हैं। 

08:59 PM, 2nd Jan
हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद
सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या निजी) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। कर्मचारी कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी।

08:55 PM, 2nd Jan
चंडीगढ़ में होटल, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस और बैंक्वेट हॉल अब 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। 

08:55 PM, 2nd Jan
महाराष्ट्र में आज 11,877 नए कोविड मामले सामने आए, 2,069 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 42,024 हैं। राज्य में आज ओमिक्रॉन के 50 मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 510 मामले सामने आए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी अरब में भीषण बर्फबारी, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन