Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में कोविड-19 के 10,273 नए मामले (लाइव अपडेट्स)

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में कोविड-19 के 10,273 नए मामले (लाइव अपडेट्स)
, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (11:50 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना के रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा अब डराने लगा है। विशेषज्ञ लगातार लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...


03:09 PM, 14th Jan
-ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,273 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 214 अधिक है।
-इसी के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,11,879 हो गई है। 

12:42 PM, 14th Jan
webdunia
-मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने नए सिरे से पाबंदी लगाना शुरू कर दी है। कोरोना के नए संक्रमितों में बच्चों के भी संक्रमित होने के बाद अब सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी ‌तक बंद करने का फैसला किया है।
-आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी तक सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद रखने का फैसला किया। वहीं बीस जनवरी से होने वाले प्री बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से थीं वह अब टेक होम तरीके से होंगे।
-इसके साथ मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं हॉल में होने वाले कार्यक्रम बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत और अधिकतम 250  लोगों के साथ हो सकेंगे। इसके साथ सभी बड़ी सभाएं और आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।

11:52 AM, 14th Jan
-दिल्ली में आज कोरोना के 28,867 मरीज सामने आए हैं।
-स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि हाल ही में कोरोना से हुई मौतो में 75 प्रतिशत ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था।
-दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी 13 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं। 

11:31 AM, 14th Jan
-रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 21,155 नए मामले दर्ज किए गए। देश में अब तक कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 01 करोड, 07 लाख, 23 हजार 305 हो गई।
-फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 34,021 नए मामले। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30,92,409 हो गई है।
-पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 3000 से अधिक नए मामले सामने आए तथा संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार।

10:02 AM, 14th Jan
-झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी, दुमका तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड के 39 छात्र बच्चे और 3 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए।
-दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि जरमुंडी में 11 से 18 वर्ष के 34 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
-दुमका और शिकारीपाड़ा प्रखंड के भी 6 से 14 आयुवर्ग के 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। इन्हें मिलाकर एक दिन में 39 बच्चे जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकांश आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए हैं।
 

09:57 AM, 14th Jan
-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित।
-ट्वीट कर कहा, 'शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।'

09:19 AM, 14th Jan
-देश में कोरोना के 2.64 लाख नए मरीज, 1,09,345 रिकवर हुए।
-कल के मुकाबले 16785 नए मरीज मिले।
-दैनिक संक्रमण दर 14.73 प्रतिशत हुई। 
-कोरोना के 12,72,073 एक्टिव केसेस। कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 5753 हुई।

08:13 AM, 14th Jan
webdunia
-प्रयागराज में माघ मेले में कोरोना विस्फोट, 18 और लोग महामारी से संक्रमित।
-माघ मेले में अब तक 70 कोरोना संक्रमित मिले। 
-मकर संक्रांति पर आज हजारों लोग करेंगे गंगा स्नान।

08:12 AM, 14th Jan
कहां-कितने नए मामले
-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में Corona संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा केस
-महाराष्ट्र में सामने आए 46,406 नए मामले, मुंबई में संक्रमण के 13 हजार 702 नए संक्रमित।
-दिल्ली में 28867 नए कोरोना संक्रमित, 31 लोगों की मौत।
-पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,467 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में 1,312 अधिक हैं।
-पिछले 24 घंटों में कर्नाटक 25005, तमिलनाडु में 20911 और तेलंगाना में आए 2707 कोरोना केस।
-गुजरात में 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 11,176 नए मामले सामने आए और 5 रोगियों की मौत।
-हरियाणा में कोविड​​​​-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और राज्य में संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 2 और लोगों की मौत।
-छत्तीसगढ़ में 6015 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले रेमडेसिवीर की थी लहर, अब Molnupiravi है चर्चा में, क्‍या है ये, क्‍या कोरोना के इलाज में है जरूरी?