भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सक्रिय मामले : 16,56,341
कुल रिकवरी : 3,52,37,461
कुल मौतें : 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन : 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले : 8,209
08:44 AM, 17th Jan
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। दिल्ली में रविवार को 18,286 कोविड मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को यहां 20 हजार 718 नए मामले सामने आए थे। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 27.87% रही जबकि शनिवार को यह 30.64% थी। दिल्ली-मुंबई में कोरोना के मामले घटने के साथ ही आईआईटी मद्रास ने दावा किया है कि Rवैल्यू भी कम हो रही है। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि भारत में R वैल्यू 7 से 13 जनवरी के बीत 2.2 दर्ज की गई जो पिछले दो हफ्तों से काफी कम है। R वैल्यू यह इंगित है कि कोरोना कितनी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। इस दौरान दिल्ली की R वैल्यू 2.5 और मुंबई की R वैल्यू 1.3 थी। अगर आर वैल्यू एक से नीचे चली जाती है तो महामारी को खत्म माना जाता है।