Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,441 नए मामले, 258 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,441 नए मामले, 258 लोगों की मौत
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (23:00 IST)
भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार रात 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अभी 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार हुई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस को शिकस्त देकर ठीक हुए लोगों की संख्या 22.71 लाख से अधिक हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


11:09 PM, 23rd Aug
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,441 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,82,383 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी से 258 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 22,253 हो गई है। रविवार को 8,157 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में इस समय 1,71,542 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 4,88,271 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब तक 36,16,704 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

11:07 PM, 23rd Aug
पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रविवार को 50 और लोगों की मौत हो गई जबकि 1136 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,779 हो गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 1,086 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:06 PM, 23rd Aug
आंध्रप्रदेश में रविवार को कोरोनावायरस के 7,895 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 3,53,111 पर पहुंच गए। यहां 93 संक्रमितों की मौत हो गई।

11:05 PM, 23rd Aug
उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 495 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गई। संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई।

11:03 PM, 23rd Aug
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,274 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,38,870 हो गई।

03:40 PM, 23rd Aug
-पुडुचेरी में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,522 और मृतकों की संख्या 159 हो गई।

02:20 PM, 23rd Aug
-मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव 

01:33 PM, 23rd Aug
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,284 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,13,884 हो गए।

01:06 PM, 23rd Aug
-ओडिशा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,993 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों का आंकड़ा 78,530 पर पहुंचा, 10 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 409 हुई।


12:47 PM, 23rd Aug
-तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,384 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
-सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार को मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की घोषणा की।
 

10:32 AM, 23rd Aug
 -उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 23 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से जिले में इस समय इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या 150 हो गई है।

10:21 AM, 23rd Aug
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 7,07,668 हुई, जबकि अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 69,239 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,44,940 हुए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 56,706 हुई।
-स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देशभर में कोविड-19 से हुई 912 मौतों में से 297 मौतें महाराष्ट्र में, 97 आंध्र प्रदेश में, 93 कर्नाटक में, 80 तमिलनाडु में, 70 उत्तर प्रदेश में, 48 पश्चिम बंगाल में, 45 पंजाब में, 21 मध्य प्रदेश में, 15-15 जम्मू-कश्मीर और केरल में, 14-14 गुजरात और दिल्ली में, 12 हरियाणा में, 11-11 मौतें राजस्थान, झारखंड और तेलंगाना में हुई हैं।
-छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 9-9 मौतें हुई हैं, जबकि पुडुचेरी में आठ, असम में सात, बिहार और गोवा में पांच-पांच, हिमाचल प्रदेश में चार, उत्तराखंड में तीन, लद्दाख, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मेघालय और नगालैंड में एक-एक मौत हुई है।
-देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक हुई कुल 56,706 मौतों में से, सबसे अधिक 21,995 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 6,420, कर्नाटक में 4,614, दिल्ली में 4,284, आंध्र प्रदेश में 3,189, गुजरात में 2,881, उत्तर प्रदेश में 2,867, पश्चिम बंगाल में 2,737 और मध्य प्रदेश में 1,206 मौतें हुई हैं।
-अब तक पंजाब में कोविड-19 से 1,036 लोगों की मौत हुई है, जबकि राजस्थान में 944, तेलंगाना में 755, जम्मू-कश्मीर में 608, हरियाणा में 597, बिहार में 503, ओडिशा में 399, झारखंड में 308, असम में 234, केरल में 218 और उत्तराखंड में 195 लोगों की मौत हुई है।



10:20 AM, 23rd Aug
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 7,07,668 हुई, जबकि अब तक 22,80,566 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 69,239 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,44,940 हुए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 56,706 हुई।


08:24 AM, 23rd Aug
-झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं। विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।‘  


07:52 AM, 23rd Aug
-असम से भाजपा के राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा और राज्य में असम गण परिषद (अगप) विधायक भावेंद्र नाथ भराली के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

07:32 AM, 23rd Aug
-पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। रंधावा कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले अमरिंदर सिंह सरकार के तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा और गुरप्रीत सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
-कोविड-19 के कारण लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने के आरोप में एक महीने के भीतर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा से 240 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

07:31 AM, 23rd Aug
Corona India Update: भारत में कोरोनावायरस Positive 30 लाख के पार, MP में 50000 से ज्यादा

07:28 AM, 23rd Aug
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने पट्टा किराये के विलंब से भुगतान के लिए आम माफी योजना शुरू की है।
-इसके अलावा फैक्टरी मालिकों को राहत देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने इन भुगतानों पर ब्याज दर घटाकर दस फीसदी कर दी है जो पहले 18 फीसदी थी।

07:28 AM, 23rd Aug
-जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, विश्व में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 लाख हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 2 करोड़ 30 लाख तक पहुंच गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid : परीक्षा रद्द की मांग पर 4000 से ज्यादा छात्रों ने दिनभर की भूख हड़ताल, भयभीत स्टूडेंट्‍स ने बताई अपनी परेशानी