Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना से 601 और मरीजों की मौत, गुजरात में संक्रमण के 3,255 नए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना से 601 और मरीजों की मौत, गुजरात में संक्रमण के 3,255 नए मामले
, मंगलवार, 25 मई 2021 (10:16 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कुछ कमजोर पड़ती दिख रही है। पिछले 42 दिनों में सबसे कम केस रिपोर्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 96 हजार 427 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

12:15 AM, 26th May
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,136 नए मामले सामने आए और पड़ोसी राज्य गुजरात में 9,676 लोग ठीक हो गए जो कि संक्रमण के नए मामलों का तीन गुना है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महामारी से 601 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 90,349 पर पहुंच गई। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 56,26,155 हो गए। महाराष्ट्र में अब तक 52,18,768 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 3,14,368 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 1,029 नए मामले सामने आए तथा 37 और मरीजों की मौत हो गई।
 
गुजरात में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,255 नए मामले सामने आए, 44 और मरीजों की मौत हो गई तथा 9,676 लोग ठीक हो गए। गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,94,912 हो गए और मृतकों की संख्या 9,665 पर पहुंच गई। अब तक राज्य में 7,22,741 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 62,506 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच गुजरात में मंगलवार को 2,28,810 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 1,28,283 लाभार्थी 18-44 आयु वर्ग के थे। अब तक राज्य में 18-44 आयु वर्ग के कुल 9,10,871 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।

12:13 AM, 26th May
कोरोना वायरस से संक्रमित पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुकीं उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य को घबराहट का दौरा पड़ने पर आज अपराह्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने कहा कि भट्टाचार्य का ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर आज सुबह 90 से नीचे पहुंच गया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। उन्हें सीसीयू में निगरानी में रखा गया था जहां उन्हें बाईपैप पर रखा गया था। उनका ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर 92 पर बना हुआ है।” अधिकारियों ने बताया कि 77 वर्षीय राजनेता को ‘क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज’ (सीओपीडी) भी है और इसलिए उन्हें अन्य चिकित्सकीय जांच की जरूरत भी थी। अधिकारी ने बताया, “भट्टाचार्य सचेत हैं और बातचीत कर रहे हैं। उनका रक्तचाप और नब्ज स्थिर हैं…। पूर्व मुख्यमंत्री को तंद्रा और सांस लेने में तकलीफ है।” चिकित्सकों ने सीटी स्कैन और रक्त की जांच के लिये नमूने लिये हैं। अस्पताल के अधिकारी ने कहा, “चिकित्सक लगातार नजर बनाएं हुए हैं और समय-समय पर उचित कदम उठाएंगे।” पूर्व मुख्यमंत्री माकपा से सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और वे 18 मई को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल जाने के इच्छुक नहीं थे। उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गए थीं और पिछले हफ्ते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

10:30 AM, 25th May
-मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 648 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,722 हुई।
-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कल 8818 सैम्पल की जांच में 648 संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 7.34 फीसदी रही।
-इसके अलावा 6 रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 1318 हो गई है। 

10:19 AM, 25th May
-पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 96 हजार 427 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 3511 लोगों की मौत।
-राहत की बात यह रही कि इस दौरान 3 लाख 26 हजार 850 लोगों ने कोरोना को मात दी.
- पिछले 42 दिनों में सबसे कम केस रिपोर्ट हुए हैं।
-इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

10:18 AM, 25th May
webdunia
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई। इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है।
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,664 नए मामले सामने आए और 84 मरीजों की मौत हो गई।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 826 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,10,805 हो गई, वहीं संक्रमण से 52 और लोगों की मौत हो गई।

10:18 AM, 25th May
webdunia
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई। इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है।
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,664 नए मामले सामने आए और 84 मरीजों की मौत हो गई।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 826 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,10,805 हो गई, वहीं संक्रमण से 52 और लोगों की मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Good News : फेफड़े में हो सकेगा Coronavirus का खात्मा, वैज्ञानिकों ने खोजा इलाज का नया हथियार