नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण शुक्रवार की आधी रात तक दुनियाभर में 4 लाख 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 87 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,95,048 लाख और मौतों का आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
- संक्रमितों की संख्या 1,28,205 हुई। 160 नई मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 5,984 हुई
- दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी की कोविड-19 से मौत
- जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 154 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 5,834 पहुंची
- पश्चिम बंगाल में 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 540 हुई
- पंजाब में कोरोना वायरस से 6 और मौतें, 120 नए मामले
- गुजरात में कोविड-19 के 539 नए मामले, 20 मरीजों की मौत
- मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 11,724 तक पहुंची
- हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 650 के पार पहुंची
- राजस्थान के निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में 2200 रुपए में होगी कोरोनावायरस की जांच
- आंध्रप्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए शनिवार को आंध्रप्रदेश एसएससी (कक्षा दस) की परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय किया।
- काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए
- कर्नाटक में हेड कांस्टेबल की कोविड-19 के कारण मौत
- उत्तराखंड में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 101 नए मामले सामने आए
- केरल में आज 1 दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 127 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 1450 है
- नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 8,605 हुई
- त्रिपुरा में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए
- WHO ने कहा कोरोना वायरस के दूसरे और घातक चरण में पहुंच चुके हैं
- उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 592 नए मामले
- सक्रिय मामलों की संख्या 6237। अब तक 529 लोगों की हो चुकी है मौत
- महाराष्ट्र में 48 घंटों में 1 पुलिसकर्मी की मौत। 140 नए मामले मामले सामने आए
- महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3960। अब तक 46 मौतें। 2,925 अब तक हो चुके हैं रिकवर
-पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर नफीस इकबाल कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव
-पीजीए टूर पर कोरोना पॉजिटिव आने वाले पहले गोल्फर बने वाटने
-राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 158 नए मामले
-मिजोरम में कोविड-19 के 10 नए मामले, राज्य में कुल मामले बढ़कर 140 हुए
-केंद्र सरकार ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए होम क्वारंटाइन संबंधी उसके दिशा निर्देशों को पूरी तरह से लागू किया जाए।
-मध्यप्रदेश के पशुपालन विभाग ने सोशल मीडिया में प्रदेश के कुछ मुर्गीपालन फार्मों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वायरल हुई खबर को पूरी तरह से भ्रामक एवं आधारहीन बताया है।
-इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4,288 पर पहुंची, अब तक 193 मरीजों की मौत
-भारत में 3,95,048 मरीज संक्रमित, 12,948 लोगों की मौत
-अब तक 2,13,831 मरीज स्वस्थ हुए
-पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14,516 नए मामले, 375 की मौत
-दुनियाभर में 4,60,648 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 87,00,050 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 45,85,341 मरीज स्वस्थ