Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस live Updates : ओडिशा में 4189 नए मामले, अब तक 1,88,311 संक्रमित

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस live Updates : ओडिशा में 4189 नए मामले, अब तक 1,88,311 संक्रमित
, मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (10:49 IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 75,083 नए मामले सामने आए, 1,01,468 लोगों ने कोरोना को हराया। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 55,62,663 हुए। 1,053 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 88,935 हो गई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 9,75,861 मरीजों का अभी इलाज जारी है जबकि 44,97,867 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...


03:24 PM, 22nd Sep
-ओडिशा में 90 साल से ज्यादा उम्र के दो बुजुर्गों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है। 
-ब्राजीली क्लब फ्लामेंगो के सात खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद पृथकवास पर हैं।
-पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,684 हो गई। वहीं मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गई।
-तेलंगाना में कोविड-19 के 2,166 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.74 लाख हो गए। वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,052 हो गई।

01:45 PM, 22nd Sep
-ओडिशा में 4,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,311 हो गई।
-फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग दौर से पहले एक महिला खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई जिसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

10:47 AM, 22nd Sep
-अमेरिका में बड़ी पोत परिवहन कंपनियों ने कहा है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कोविड-19 संबंधी जांच सुनिश्चित करेंगी।
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने चेतावनी का स्तर तीसरी श्रेणी से बढ़ाकर चौथी श्रेणी कर दिया है।
-इंदौर में कोविड 19 के 446 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से 20383 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 16000 रोगी स्वस्थ भी होकर घर लौटे।
-पुड्डुचेरी सरकार के सचेतक आर के आर अनंतरामन कोरोनावायरस से संक्रमित।

09:05 AM, 22nd Sep

09:03 AM, 22nd Sep
-महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण 47 लोगों की मौत हुई है तथा इसके संक्रमण के 1,187 नए मामले सामने आए हैं।
-झारखंड राज्य में अब तक कुल 4915 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

09:03 AM, 22nd Sep
-दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 377 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 137,272 पर पहुंच गई हैं।
-उत्तरी अफ़्रीकी देश मोरोक्को में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1,376 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर 103,119 पर पहुंच गई।

09:03 AM, 22nd Sep
-दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और उनसे कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों के पालन किये जाने के साथ शहर में रामलीला के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा का ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे गठबंधन, राजद का करेंगे समर्थन