Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Omicron BF.7 : Coronavirus को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकारें अलर्ट पर, जान लीजिए Guidelines

हमें फॉलो करें Omicron BF.7 : Coronavirus को लेकर केंद्र के साथ राज्य सरकारें अलर्ट पर, जान लीजिए Guidelines
, सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (16:58 IST)
नई दिल्ली। COVID-19 Updates : चीन और अमेरिका सहित दुनिया के 5 देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी हाईअलर्ट पर हैं। कोरोना को देखते हुए कई राज्यों ने सख्त गाइडलाइन भी जारी की है। विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है। जानते हैं किस राज्य में क्या है गाइडलाइन-  
 
उत्तरप्रदेश में एयरपोर्ट पर शुरू हुई रैंडम टेस्टिंग : कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच (Coronavirus Test at Airport) शुरू हो गई है। साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है। सरकार की तरफ से कोविड जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क पहनने को कहा गया है।
 
कर्नाटक : कर्नाटक में मूवी थिएटर, स्कूल और कॉलेजों में मास्क पहनना अब अनिवार्य हैं। इसके अलावा न्यू ईयर पार्टी के दौरान पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क लगाना जरूरी होगा। कर्नाटक ने गुरुवार को बंद परिसरों में मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया था। साथ ही, इन्फ्लुएंजा-जैसे रोगों और श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी के सभी मामलों में अनिवार्य जांच का निर्देश दिया था, भले ही उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हों। नए साल का जश्न रात 1 बजे से पहले खत्म हो जाएगा।
 
दिल्ली में अस्पतालों का दौरा : दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों का आज दौरा करेंगे और तैयारियों का पता लगाएंगे। सरकार ने विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की रैंडम जांच का निर्देश दिया। दिल्ली एम्स ने एडवाइजरी जारी की है। अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा। परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। एम्स परिसर में पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
वैष्णोदेवी में मास्क जरूरी : नए वर्ष को देखते हुए माता वैष्णोदेवी में कोरोना गाइडलाइन शुरू की गई है। सभी भक्तों को दर्शन के दौरान एसओपी का पालन करना होगा। बिना मास्क पहने किसी भी श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। आरती में शामिल होने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। यात्रियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। 
 
गंगासागर मेले पर खास नजर : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य प्रशासन को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को जनवरी 2023 में गंगा सागर मेले से पहले कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी पहलुओं पर खास नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। सर्विलांस टीम भी पूरे मेले पर नजर रखेगी।
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को एक सलाहकार बैठक का नेतृत्व किया और अधिकारियों को सभी सकारात्मक नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया। राज्य ने केंद्र सरकार से चीन और हांगकांग से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जरूरी टेस्टिंग के लिए दिशानिर्देश जारी करने को भी कहा।
 
महाराष्ट्र कोरोना गाइडलाइन : राज्य सरकार ने पांच सूत्रीय टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड अनुरूप व्यवहार करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने कहा कि राज्य में जल्द ही नई कोविड टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया जाएगा। मास्क अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहनने की लोगों से अपील की जाएगी। छोटे बच्चे व बुजुर्ग मास्क जरूर लगाएं। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।  Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना से मुकाबले के लिए मौखिक दवा निर्माकॉम को मिली WHO की शुरुआती मंजूरी