Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona India Update : देश के 36 जिले कोरोना मामले में बढ़ा रहे हैं टेंशन, ICMR ने जारी किए डरावने आंकड़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona India Update : देश के 36 जिले कोरोना मामले में बढ़ा रहे हैं टेंशन, ICMR ने जारी किए डरावने आंकड़े
, रविवार, 25 दिसंबर 2022 (17:49 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है लेकिन देश के 3 दर्जन जिलों में यह एक प्रतिशत से अधिक तथा 8 जिलों में 5 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। ये आंकड़े ऐसे समय में महत्वपूर्ण हैं जब चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार काफी तेज हो गई है।

देश के 36 जिलों में कोरोनावायरस की दर राष्ट्रीय औसत से ज्‍यादा देश के राज्यों/प्रयोगशालाओं द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर की अवधि में दर्ज किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार, भारत में आठ जिलों में कोरोनावायरस संबंधी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है। इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत), राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत दर्ज की गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, कुल मिलाकर कोविड मामलों में कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है और भारत वर्तमान में एक ठीक स्थिति में है। भारत में लोगों को 'हाइब्रिड इम्युनिटी' विकसित होने के कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की स्थिति है। हालांकि हमें सतर्क रहने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत तथा दक्षिण गोवा में 1.10 प्रतिशत तथा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 प्रतिशत है। केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है। इसमें पथानामथिट्टा (2.30 प्रतिशत), कोट्टयम (2.16 प्रतिशत), कोलम (1.97 प्रतिशत), एर्नाकुलम (1.85 प्रतिशत), इडुकी (1.31 प्रतिशत), कन्नौर (1.29 प्रतिशत), तिरुवनंतपुरम (1.15 प्रतिशत) और कोझिकोड में 1.04 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है।

वहीं राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक रही है। इसमें करौली (5.71 प्रतिशत), गंगानगर (5.66 प्रतिशत), नागौर (4.88 प्रतिशत), जयपुर (3.37 प्रतिशत), भारतपुर (1.85 प्रतिशत) चूरू (1.72 प्रतिशत), झुंझनू (1.59) और आमेर में यह दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। कर्नाटक के बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 प्रतिशत, मंडी में 1.89 प्रतिशत और शिमला में कोविड-19 की दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30 प्रतिशत, डोडा में 1.64 प्रतिशत और अनंतनाग में यह 2.33 प्रतिशत है। महाराष्ट्र के अकोला में 1.63 प्रतिशत, पुणे में 1.15 प्रतिशत तथा पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत दर्ज की गई।

रविवार सुबह के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को संसद में कहा था कि भारत में एक साल में संक्रमण के मामलों में सतत कमी आई है और अभी औसतन प्रतिदिन 153 नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसकी तुलना में दुनिया में प्रतिदिन 5.87 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।

चीन सहित कई देशों में महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयारी रखने के वास्ते पत्र लिखा है और इसमें खासतौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं वेंटिलेटर मशीन दुरुस्त रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के NRC डेटा को अपडेट करने की प्रक्रिया में छेड़छाड़ का खतरा : CAG की रिपोर्ट