Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 6 राज्यों में कोरोना का कहर, सीएम संग पीएम मोदी करेंगे बैठक

हमें फॉलो करें इन 6 राज्यों में कोरोना का कहर, सीएम संग पीएम मोदी करेंगे बैठक
, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (09:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इन 6 राज्यों में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 3,10,26,829 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,01,83,876 रिकवर हो गए, 4,30,422 एक्टिव मामले हैं जबकि 4,12,531 मारे जा चुके हैं। 
 
पीएम ने इससे पहले मंगलवार को कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान पीएम ने कहा था कि 'तीसरी लहर' अपने आप नहीं आएगी। अर्थात हम सावधानी नहीं बरतेंगे तो कोरोना की तीसरी लहर से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
 
पीएम मोदी ने पर्यटन स्थलों पर लोगों की जुट रही भीड़ को लेकर जिस तरह से चिंता जताई और कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं हम गांव से लेकर शहरों तक के दृश्य देखें तो बहुत से लोगों ने दो गज की दूरी को तो बिलकुल कम कर दिया है और कोरोना से लड़ने में सबसे जरूरी चीज मास्क से दूरी बना ली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंजबासौदा हादसा LIVE: अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि,15 से अधिक लापता,मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का एलान