Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्राजील में 5 माह में कोरोनावायरस ने ली करीब 1 लाख की जान, 29.62 लाख संक्रमित

हमें फॉलो करें ब्राजील में 5 माह में कोरोनावायरस ने ली करीब 1 लाख की जान, 29.62 लाख संक्रमित
, रविवार, 9 अगस्त 2020 (09:10 IST)
रियो डी जिनेरियो। ब्राजील में कोविड-19 से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 1,00,000 के करीब पहुंच गई। देश में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला 5 महीने पहले सामने आया था।

21 करोड़ की आबादी वाले देश में मई के बाद से इस महामारी से हर दिन 1,000 से अधिक लोग जान गंवा रहे हैं और शुक्रवार रात तक कुल 99,572 लोगों ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कुल 2,962,442 मामले आए हैं। संक्रमण और मौत के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अन्य कई देशों की तरह यहां भी पर्याप्त जांच के अभाव में मामलों की वास्तविक संख्या एवं मौत के सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं।

खुद कोरोना वायरस की चपेट में आए राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बीमारी के असर के बारे में लगातार संशय में रहे हैं और अर्थव्यवस्था पर लगाई पाबंदियों को हटाने के पैरोकार रहे हैं। वह अक्सर भीड़ में नजर आए और कई बार तो बिना मास्क लगाए नजर आए।

बोलसोनारो ने कहा, ‘मुझे सभी मौतों पर दुख है, यह 1,00,000 के आंकड़े तक पहुंच रही है लेकिन हम इसका समाधान निकाल लेंगे।‘

इस महामारी के बीच ब्राजील में सेना के जनरल एडुआर्डो पाजुएलो अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री हैं। उनसे पहले दो स्वास्थ्य मंत्रियों ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तथा सामाजिक दूरी के उपायों को लेकर बोलसोनारो के साथ मतभेदों के चलते इस्तीफा दे दिया था। (भाषा)




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, विजयवाड़ा में कोविड सेंटर बनी होटल में भयावह आग, 7 की मौत