Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से बढ़ी चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुनाई खुशखबरी!

हमें फॉलो करें ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से बढ़ी चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुनाई खुशखबरी!
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (19:41 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का आतंक थमा नहीं है। अब कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन ने भी भारत में दस्तक दे दी है। ब्रिटेन में और दक्षिण अफ्रीका में नए स्ट्रेन से दुनियाभर में खौफ है।
नए प्रकार के वायरस को लेकर यह चिंता भी थी कि क्या वैक्सीन इसके खिलाफ कारगर होगी। कोविड-19 वैक्सीन का देश को अब बेसब्री से इतंजार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी मौजूदा वैक्सीन काम करेगी।
 
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) प्रोफेसर के. राघवन ने कहा कि टीके यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ काम भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वर्तमान टीके इन COVID19 वेरिएंट से बचाने में विफल होंगे। 
webdunia
देश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार तैयारियों पर जोर दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 28 और 29 दिसंबर को असम, आंध्रप्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोरोना के टीकाकरण के लिए ड्राई रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए मशीनरी को जमीनी तैयारी को परखा जा रहा है। इससे वास्तविक वैक्सीनेशन से पहले जरूरी कमियों का पता लगाया जा सके और उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाए, वैसे, केंद्र की प्रस्तावित योजना के अनुसार वास्तविक वैक्सीनेशन जनवरी में शुरू हो सकता है। ड्राई रन के बाद अब माना जा रहा है कि सरकार अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान आंदोलन की आड़ में दूरसंचार टावरों में तोड़फोड़ की COAI ने की कड़ी निंदा