Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Flashback 2020: दिल्ली ने इस तरह किया Coronavirus महामारी का सामना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Flashback 2020: दिल्ली ने इस तरह किया Coronavirus महामारी का सामना
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (19:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के लिए साल 2020 में कोरोनावायरस से जंग काफी मुश्किलोंभरी रही, लेकिन कोरोना योद्धाओं और रणनीतिक फैसलों के माध्यम से राजधानी ने महामारी का डटकर सामना किया। दिल्ली में 1 मार्च को कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, जब इटली से लौटा पूर्वी दिल्ली का एक कारोबारी इससे संक्रमित पाया गया।
 
11 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर 1,069 तक पहुंच गई जबकि उस दिन तक मृतकों की तादाद 19 थी। इसके बाद 27 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 3,000 से आंकड़े को पार कर गई। इसके बाद जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ाया गया, वैसे-वैसे लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और गुरु तेगबहादुर (जीटीबी) अस्पतालों को कोविड-19 केंद्रों में तब्दील किया गया और निजी अस्पतालों को भी बढ़ते मरीजों के उपचार के लिए बिस्तरों का प्रबंध करने निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को संक्रमण के पहले दौर के बारे में पता चला, जब उस समय 1 ही दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में युद्धस्तर पर तैयारियां की गईं। कोरोना योद्धाओं ने महामारी के खिलाफ जंग के सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाया और अस्पतालों तथा एम्बुलेंस में सफेद लैब कोट, पीपीई किट पहनकर महामारी का सामना किया जबकि खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन-रात काम किया।
लॉकडाउन के दौरान साफ नीले आसमान और स्वच्छ यमुना नदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं। खुशनुमा मौसम, साफ-सुथरी सड़कों और घरों ने महामारी के मनोवैज्ञानिक बोझ को कम करने में मदद की। इस बीच 24 जून को दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़कर भारत का कोरोनावायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर बन गया। शहर में इस तारीख तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गई थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में जब संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा था तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए खुद मोर्चा संभाला। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सितंबर की शुरुआत में दिए साक्षात्कार में कहा था कि रोगियों और संदिग्ध मरीजों को घरों में पृथक करने की नीति जून में महामारी के बढ़ने से रोकने के मामले में रुख बदलने वाली साबित हुई है। दिल्ली की सरकार ने बाद में भी इसी नीति पर चलना जारी रखा।
अगस्त से दिल्ली सरकार ने जांचों की संख्या बढ़ाना शुरू किया। तब तक प्रतिदिन औसतन 18 हजार जांचें की जा रही थीं, जो अक्टूबर में बढ़कर 56,000 और दिसंबर में लगभग 90 हजार पहुंच गई। हालांकि इस बीच भी कोरोनावायरस का प्रकोप जारी रहा।  इस अवधि के दौरान दिल्ली ने सितंबर में दूसरे और नवंबर में कोरोनावायरस संक्रमण के तीसरे दौर का सामना किया। इस दौरान कई बार 1 दिन में संक्रमण के 4,000 से अधिक मामले सामने आए।
नवंबर कोरोनावायरस महामारी के लिहाज से इस साल का सबसे बुरा महीना रहा। दिल्ली में अब तक 1 दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आए जबकि 19 नवंबर को राजधानी में सबसे अधिक 131 की मौतें हुईं। इस प्रकार काफी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली कोरोनावायरस महामारी का सामना कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब इंदौर में राम मंदिर की चंदा टोली पर पथराव,उज्जैन पथराव कांड की भोपाल में गूंज