Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का Corona से निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का Corona से निधन
, मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (14:27 IST)
कांगड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा (83) का टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया।
 
श्रीमती शैलजा कोरोना संक्रमित थीं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता के अनुसार श्रीमती शैलजा ने सुबह लगभग 4 बजे अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अलावा शांता कुमार, उनके पुत्र विक्रम शर्मा, बहू, पोती, निजी सुरक्षा अधिकारी और सचिव और चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। शांता कुमार और परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं।
 
श्रीमती शैलजा का पालमपुर के घुग्गर में आज सुबह ही कोविड-19 नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन से समूचा परिवार और परिजन सदमे में हैं। श्रीमती शैलजा की पहचान एक लेखिका और अध्‍यापिका के तौर पर भी थी।

पालमपुर में कोविड-19 नियमों के तहत घुग्‍गर में अंतिम संस्‍कार किया गया। उनके बेटे ने चिता को मुखाग्‍न‍ि दी। इस मौके पर शांता कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार और नजदीकी लोग स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार तथा प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाराणसी में पत्नी की हत्या कर शव आंगन में दफनाया, आंखें निकाल लीं...