Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुनिया में 5.33 करोड़ कोरोनावायरस संक्रमित, 13 लाख की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुनिया में 5.33 करोड़ कोरोनावायरस संक्रमित, 13 लाख की मौत
, शनिवार, 14 नवंबर 2020 (11:02 IST)
वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्व में कोरोनावायरस (CoronaVirus) के संक्रमितों की संख्या 5.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस महामारी से 13.02 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या औसतन 47.40 फीसदी है।

इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। वहीं इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 5,33,09,069 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1,302,008 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,07,28,497 लोग संक्रमित हुए हैं और 40,95,146 लोग कोरोना मुक्त हुए है तथा 2,44,304 मरीजों की मौत हुई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,684 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 87.73 लाख के पार पहुंच गई और स्वस्थ होने वालों की संख्या 81.63 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 520 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,29,188 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 3,828 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 4,80,719 रह गई है।
 
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 58.10 लाख से पार हो गई है और अब तक करीब 52.74 लाख से अधिक लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 1,64,737 काल के गाल में समा गए हैं।
 
फ्रांस में अब तक 19.15 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 42,600 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 18.65 लाख से ज्यादा हो गई हैं और अब तक 32,156 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 14.58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,769 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 13.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,396 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.96 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 33,669 लोगों ने जान गंवाई है।
 
यूरोपीय देश इटली में 11.07 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,139 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 97,624 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : जैसलमेर पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे दीपावली