दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर खौफ है। भारत में भी इस वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ब्रिटेन में भी यह कहर ढा रहा है। इस बीच सुपर वैरिएंट को लेकर डराने वाली खबर सामने आ रही है। मॉडर्ना के मुख्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. पॉल बर्टन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर ओमिक्रॉन और डेल्टा स्ट्रेन मिलकर किसी को संक्रमित करते हैं तो कोरोना का नया सुपर वैरिएंट बन सकता है।
ब्रिटेन में डेल्टा और ओमिक्रॉन की आउटब्रेक स्पीड ने सुपर-वैरिएंट के इस डर को और बढ़ा दिया है। डॉ. बर्टन ने सांसदों को जानकारी देते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से संभव है कि दोनों उपभेद जीनों की अदला-बदली कर सकते हैं और अधिक खतरनाक प्रकार को ट्रिगर कर सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इस तरह की 'पुनर्संयोजन की घटनाएं' अत्यंत दुर्लभ हैं लेकिन संभव है अगर स्थितियां सही हों और ज्यादातर बेकाबू घटनाओं का संयोग हो।
ब्रिटेन में भी कोरोनावायरस कहर ढा रहा है। शुक्रवार को ब्रिटेन में नए वैरिएंट के 3,201 मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। कुल मामलों की संख्या 14,909 हो गई है।