Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Vaccine For Kids : बच्चों के लिए जल्द आने वाली है वैक्सीन! Bharat Biotech ने दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल किया पूरा

हमें फॉलो करें Vaccine For Kids : बच्चों के लिए जल्द आने वाली है वैक्सीन! Bharat Biotech ने दूसरे-तीसरे फेज का ट्रायल किया पूरा
, मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (20:22 IST)
हैदराबाद। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्ण एल्ला ने मंगलवार कहा कि उनकी कंपनी के 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते तक भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) को आंकड़े सौंपने की उम्मीद है।
 
एल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोवैक्सीन का उत्पादन अक्टूबर में 5.5 करोड़ खुराकों तक पहुंच जाएगा, जो सितंबर में 3.5 करोड़ खुराक है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के कोविड-19 रोधी इंट्रानैज़ल टीके (नाक से दिया जाने वाला टीका) के दूसरे चरण का परीक्षण अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद है।
 
एल्ला ने कहा कि ‘बच्चों के कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का परीक्षण पूरा हो गया है। आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है। हम अगले हफ्ते तक आंकड़ों को (नियामक को) सौंप देंगे। वॉलेंटियर की संख्या करीब एक हजार है।
 
उन्होंने कहा कि इंट्रानैजल टीका नाक में ही प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दे सकता है जो कोरोना वायरस का प्रवेश द्वार है और इस तरह बीमारी, संक्रमण और संचरण से सुरक्षा प्राप्त हो सकती है।
 
एल्ला के मुताबिक इंट्रानैज़ल टीके का परीक्षण 3 समूहों पर किया जा रहा है, जिनमें से एक समूह को पहली खुराक के तौर पर कोवैक्सीन टीका दिया गया और दूसरी खुराक के तौर पर इंट्रानैज़ल टीका दिया गया है यानी नाक से टीका दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि इस तरह से दूसरे समूह को सिर्फ इंट्रानैज़ल टीका दिया गया है जबकि तीसरे समूह को इंट्रानैज़ल और कोवैक्सीन का टीका 28 दिन के अंतराल पर दिया गया है।
 
एल्ला ने बताया कि परीक्षण 650 स्वयंसेवकों पर किया जाएगा। कोवैक्सीन के उत्पादन स्तर पर एल्ला ने कहा कि हर महीने 10 करोड़ खुराकें बनाना तभी संभव हो पाएगा, जब अन्य विनिर्माण साझेदार सुरक्षा व अन्य मापदंड के साथ तैयार हों। भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के निर्माण के लिए इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स एंड हेस्टर बायोसाइंसेज के साथ समझौता किया है।
webdunia
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हम हर महीने साढ़े तीन करोड़ खुराकों की आपूर्ति कर रहे हैं। अगले महीने से हम साढ़े पांच करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेंगे। बेंगलुरु में उत्पादन तेजी से हो रहा है। अन्य देशों में कोवैक्सीन के निर्यात पर, एल्ला ने कहा कि अगर केंद्र अनुमति देता है तो कंपनी टीके के निर्यात के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी को विदेशी बाजारों के लिए कोई जल्दी नहीं है। उनके मुताबिक सरकार का ध्यान देश की जरूरतों को पूरा करने पर है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत अगले महीने ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम और वैश्विक ‘कोवैक्स’ पहल के तहत अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा लेकिन देश के लोगों का टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रशासन के लिए जंजाल बना जज्जाल, 16 मांगों के साथ ऊंचे टॉवर पर चढ़ा