Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : उत्तरप्रदेश में 39 और मौतें, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 1387

हमें फॉलो करें COVID-19 : उत्तरप्रदेश में 39 और मौतें, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 1387
, शनिवार, 25 जुलाई 2020 (18:48 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 39 और लोगों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को 1387 पहुंच गया, जबकि एक दिन में इस महामारी के सर्वाधिक 2971 नए मामले सामने आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाकर एक लाख रोजाना करने तथा हर दस दिन में दस लाख टेस्टिंग किट लेने का शनिवार को निर्देश दिया।

शनिवार को जारी सरकारी स्वास्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश में 63,742 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक जिन 39 मरीजों की जान गई उनमें कानपुर और वाराणसी में पांच पांच रोगी, गोरखपुर में चार, प्रयागराज, बरेली, फिरोजाबाद और सुल्तानपुर में दो-दो रोगी थे जबकि लखनऊ, झांसी, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, हरदोई, संत कबीरनगर, रामपुर, इटावा, कन्नौज, मऊ, पीलीभीत, रायबरेली, भदोही, बहराइच और बलरामपुर में भी एक-एक रोगी की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 22,452 रोगी उपचाररत हैं जबकि 39,903 रोगी ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार तक प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1348 थी।

10 दिन में 10 लाख टेस्टिंग किट लेने का योगी ने दिया निर्देश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाकर एक लाख रोजाना करने तथा हर दस दिन में दस लाख टेस्टिंग किट लेने का शनिवार को निर्देश दिया।

योगी ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर एक लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने की आवश्यकता जताई। टेस्टिंग क्षमता विकसित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रति 10 दिन में 10 लाख टेस्टिंग किट प्राप्त की जाएं।
उन्होंने आरटीपीसीआर तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट के द्वारा मेडिकल टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने तथा सोमवार 27 जुलाई तक कुल टेस्ट की संख्या को एक लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसआईआई ने मांगी कोविडशील्ड टीके के दूसरे-तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति