Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

24 घंटे में 15,940 नए मरीज, 25 दिनों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें 24 घंटे में 15,940 नए मरीज, 25 दिनों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित
, शनिवार, 25 जून 2022 (09:38 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 15,940 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 12,425 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 20 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 25 दिनों में 2 लाख 06 हजार 834 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हजार के करीब पहुंच गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 27 लाख 61 हजार 681 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 974 लोगों की मौत हो गई और 91 हजार 779 का इलाज चल रहा है। 
 
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। 0.21 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 15 लाख 73 हजार 341 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्‍ट्र में ही मिल रहे हैं। राज्य में कोरोना के 4,205 नए मामले सामने आए, केरल में 3,981, दिल्ली में 1447, तमिलनाडु में 1359 और कर्नाटक में 816 नए कोरोना संक्रमित मिले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol-Diesel Price: लगातार 35वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें देश के महानगरों में क्या हैं दाम