-इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 223 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,788 हो गई।
-फ्रांस में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को अब केवल कार्यस्थल जाने, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत है। फ्रांस में बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।