Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर कोरोना संक्रमित
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (19:20 IST)
नई दिल्ली/ जिनेवा। कोरोनावायरस (Coronavirus) से भारत में मरने वालों की संख्या 25 हजार के नजदीक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 68 से ज्यादा हो चुका है। देश में 6 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..


07:27 PM, 16th Jul
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 167 हो गई है। गुरुवार को इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21558 हो गई।

04:26 PM, 16th Jul
कोविड-19 के प्रसार के खतरे के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं छोड़कर बाकी परीक्षाएं स्थगित। 

03:56 PM, 16th Jul
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत, 143 नए मामले सामने आए
-दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईसीएमआर और एनएबीएल को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निजी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों को रैपिड एंटीजन तथा आरटीपीसीआर जांच करने की अनुमति देने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया।
-त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 2,282 हुई

02:48 PM, 16th Jul
-महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण की कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। वह 72 वर्ष की थीं।
-कोरोना वायरस टीका बनाने की वैश्विक दौड़ के बीच चीन की एक सरकारी कम्पनी ने दावा किया है कि सरकार के मनुष्य पर टीके के परीक्षण की अनुमति देने से पहले ही उसने शीर्ष अधिकारियों सहित अपने कर्मचारियों को इसकी प्रयोग्ताम्क खुराक दी है।
-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर लातूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

02:07 PM, 16th Jul
- ओडिशा में गुरुवार को 494 लोगों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, दो मरीजों की मौत। राज्य में संक्रमण के 15,000 से अधिक मामले।
- अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 491 हो गए
- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग देश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में सक्षम है।
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है और उन्हें अब पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा।

01:05 PM, 16th Jul
- महिला कर्मी कोरोनावायरस संक्रमित मिलने के बाद शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट 48 घंटे के लिए बंद

01:03 PM, 16th Jul
-पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 2,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,57,914 हो गए।

11:54 AM, 16th Jul
-भोपाल में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 135 कोविड-19 पॉजिटिव

11:15 AM, 16th Jul
पिछले 24 घंटे में जिन 606 लोगों की मौत हुई है उनमें से 233 की महाराष्ट्र, 86 की कर्नाटक, 68 की तमिलनाडु, 44 की आंध्र प्रदेश, 41 की दिल्ली, 29 की उत्तर प्रदेश, 20 की पश्चिम बंगाल, 11-11 की जम्मू कश्मीर और तेलंगाना, 10 की गुजरात और 9 लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई है।
 
पंजाब में 8 लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा में 7, असम और बिहार में 6-6, राजस्थान में 5, ओडिशा और पुडुचेरी में 3-3, झारखंड में 2 जबकि चंडीगढ़, केरल, त्रिपुरा और दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई।

10:51 AM, 16th Jul
-कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगे तमाम प्रतिबंधों के बावजूद अरिजोना, टेक्सास, फ्लोरिडा में एक दिन में कुल 25,000 नए मामले सामने आए हैं।
-कोरोनावायरस के संभावित टीके की आपूर्ति दुनिया के सारे देशों में समान रूप से सुनिश्चित करने के मकसद से शुरू किए गए एक अभियान में 70 से अधिक धनवान देश जुड़ गए हैं।

10:51 AM, 16th Jul
-समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री घूरा राम की गुरुवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।

09:36 AM, 16th Jul
-भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 32,695 नए मामले, 606 लोगों की मौत
-देश में अब तक 9 लाख 68 हजार कोरोना मरीज मिले। इसमें से 3,31,146 एक्टिव, 24915 की मौत
webdunia


09:20 AM, 16th Jul
-बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद को किया होम क्वॉरंटाइन

07:47 AM, 16th Jul
बिहार भाजपा अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित
- बिहार भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल और उनके परिवार के करीबी अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में आज से 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन।
- मेरठ के किठौर से भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी कोरोना से संक्रमित

07:44 AM, 16th Jul
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का दावा, वैक्सीन का सफल परीक्षण। वैक्सीन से होगा कोरोना का इलाज, इम्यूनिटी सिस्टम भी होगा मजबूत।

07:36 AM, 16th Jul
- दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख से अधिक, 5 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की मौत।

07:36 AM, 16th Jul
कोविड-19 से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत
-आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक कोविड-19 से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इसमें 99 डॉक्टरों की मौत हो गई। मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और सात डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे।
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

England vs West Indies : दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की बेहद खराब शुरुआत (Live score)