मैनचेस्टर। डोमिनिक सिबली और बेन स्टोक्स के कीमती अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक 3 विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे। 29 रन पर 2 विकेट की खराब स्थिति से इंग्लैंड को इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने उबारा। वेस्टइंडीज के गेंदबाज पहले दिन अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने व्यवधान डाला और मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हुई। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले खिलाड़ियों ने घुटने टेककर नस्ल भेद के खिलाफ चल रहे आंदोलन के लिए अपना समर्थन जारी रखा।
दोनों टीमें इस प्रकार है : इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्राउली, जो रुट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम करेन, डोमिनिक बेस और स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामरह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जर्मन ब्लैकवुड, शेन डावरिच (विकेटकीपर), जैसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल।
12:18 AM, 17th Jul
चौथे विकेट के लिए सिबली और स्टोक्स के बीच 124 रनों की भागीदारी
डोमिनिक सिबली और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई गई। पहले दिन इंग्लैंड ने 82 ओवरों में 3 विकेट खोकर 207 रन एकत्र किए। सिबली 86 और स्टोक्स 59 रनों पर नाबाद हैं। दोनों ने अपनी पारी में 4-4 चौके लगाए। स्टोक्स 1 छक्का उड़ाने में सफल रहे।
10:37 PM, 16th Jul
डोमिनिक सिबली का शानदार अर्धशतक
डोमिनिक सिबली के शानदार अर्धशतक के बाद इंग्लैंड धीरे धीरे अपनी स्थिति में सुधार करता जा रहा है। खेल के तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने कुल 64 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए थे। सिबली 65 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अविजित 78 रनों की साझेदारी निभाई जा चुकी है।
09:16 PM, 16th Jul
चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 112/3
इंग्लैंड ने चायकाल के समय तक 46 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। इस समय डोमिनिक सिबली 46 और बेन स्टोक्स 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले कप्तान जो रूट 23 रन के निजी स्कोर पर अल्जारी जोसफ का शिकार बने। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 81 रन के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटा।
07:43 PM, 16th Jul
ताजा स्कोर
समाचार लिखे जाने के समय इंग्लैंड ने 28.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए थे। डोमिनिक सिबली 27 और कप्तान जो रूट 18 रन पर नाबाद थे।
07:10 PM, 16th Jul
लंच के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ, रोस्टन चेज ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद डाली और जैक क्राउली (0) को होल्डर के हाथों कैच आउट करवाया। एक ही ओवर मे चेज को 2 बड़ी कामयाबी मिल गई।
07:00 PM, 16th Jul
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड ने पहला विकेट रोस्टन चेज की गेंद पर 13.2 के स्कोर पर जब सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (15) का खोया, तब स्कोर 29 रन था। बर्न्स को अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया। इसी स्कोर पर लंच का ऐलान कर दिया गया।
06:00 PM, 16th Jul
स्टुअर्ट ब्रॉड अंतिम एकादश में
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि जो डेनली, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम दिया गया है।
05:45 PM, 16th Jul
कप्तान जो रूट की वापसी
इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके नियमित कप्तान जो रूट दूसरे मैच में वापस आ गए हैं। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के हाथों पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।