Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासिर हुसैन ने जोफ्रा आर्चर के जैविक प्रोटोकाल तोड़ने को मूर्खतापूर्ण हरकत बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासिर हुसैन ने जोफ्रा आर्चर के जैविक प्रोटोकाल तोड़ने को मूर्खतापूर्ण हरकत बताया
, गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (21:44 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जैविक प्रोटोकॉल तोड़कर मूर्खतापूर्ण हरकत की है। आर्चर को कोरोना वायरस के कारण लगाए जैविक प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। 
 
प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण जोफ्रा आर्चर को अब पांच दिनों तक अलग-थलग रहना होगा, जिसके दौरान उनका 2 बार कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा। अगर दोनों बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें अलग-थलग नहीं रहना होगा।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने किस तरह जैविक प्रोटोकॉल नियम के उल्लंघन को तोड़ा है। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु हुई है, जो जैविक प्रोटोकॉल के तहत कराई जा रही है।
webdunia
हुसैन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, यह मूर्खतापूर्ण हरकत है क्योंकि जो उन्होंने किया है उससे स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो सकता है। यह गंभीर मामला है और आप किसी को भी संक्रमण के खतरे में नहीं डाल सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि आर्चर ने यह अनजाने में किया है या यह ज्यादा ही गंभीर है। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। लेकिन यह असमान्य स्थिति है और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने गलती की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुती चंद ने ओडिशा सरकार के 4.09 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने वाले बयान पर खड़ा किया बखेड़ा