मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम की नजरें मैच जीत कर 32 साल के लम्बे अंतराल के बाद इंग्लैंड की जमीन पर सीरीज जीतने पर लगी होंगी जबकि मेजबान इंग्लैंड सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा।
साउथम्पटन में पहले टेस्ट से 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी लेकिन दर्शकों के बिना खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
अब उसकी निगाहें दूसरे मुकाबले में भी इंग्लिश टीम को परास्त कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वेस्टइंडीज ने इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार अंक हासिल किए थे। वेस्टइंडीज को इस जीत से 40 अंक मिले थे।
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार इंग्लैंड की जमीन पर 1988 में सीरीज जीती थी जब उसने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से कब्जाया था लेकिन वेस्टइंडीज को साथ ही अपने इतिहास से सतर्क रहना होगा। वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड में 20 साल बाद सीरीज के पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2000 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 93 रन से जीता था लेकिन वह सीरीज उसे 1-3 से गंवानी पड़ी थी।
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके थे। उनके अलावा शेनन गेब्रियल भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने थे। गेब्रियल ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।
होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की 33 टेस्टों में यह 11वीं जीत थी और अब उनके पास रिची रिचर्डसन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा जिन्होंने अपनी कप्तानी में 24 टेस्टों में 11 टेस्ट जीते हैं। वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में विजयी 95 रन की पारी खेलने वाले जर्मन ब्लैकवुड को दूसरे मुकाबले में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए एक बार फिर बड़ी पारी खेलनी होगी।
इंग्लैंड की टीम भले ही पहले मुकाबले में पराजित हुई लेकिन वह वापसी की पूरी कोशिश करेगी, जिससे वेस्टइंडीज को कठिन चुनौती मिल सकती है। इंग्लैंड को वापसी करने के लिए अपनी गेंदबाजी के पत्तों को सही ढंग से इस्तेमाल करना होगा।
डेनली दूसरे टेस्ट से बाहर : इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रुट ने पुष्टि कर दी है कि दूसरे टेस्ट से जो डेनली बाहर हो गए हैं। रुट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण साउथम्टन में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। रुट इस टेस्ट में वापसी कर रहे हैं और वह टीम में डेनली की जगह लेंगे।
डेनली ने पहले टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि जैक क्राउली चौथे नंबर पर खेले थे। रुट के लौटने पर इन दो बल्लेबाजों में से एक को बाहर जाना था। क्राउली ने साउथम्पटन में दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे, जिसने एकादश में उनका स्थान बचा लिया। डेनली का 15 टेस्टों में करियर औसत 29.53 रहा है।