Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को अनूठे 3टीसी मैच में उतरेंगी 3 टीमें

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को अनूठे 3टीसी मैच में उतरेंगी 3 टीमें
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (20:14 IST)
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका में अनूठा थ्री-टीम क्रिकेट (3टीसी) मैच 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के दिन खेला जाएगा जिसमें 3 टीमें हिस्सा लेंगी। 36 ओवर के मैच में 3 टीमों की कप्तानी एबी डिविलयर्स, क्विंटन डी कॉक और कैगिसो रबादा करेंगे।

इस मैच से चैरिटी के लिए धन जुटाया जाएगा। यह मैच जोहानसबर्ग के सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। पहले यह मैच 27 जून को खेले जाना वाला था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि सरकार ने ट्रेनिंग और मैच के दिन के प्रोटोकॉल के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं दी थी।

यह मैच नए प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें आठ-आठ खिलाड़ियों की तीन अलग-अलग टीमें 36 ओवर के एक ही मैच में हिस्सा लेंगी और इसे ‘थ्री टीसी’ का नाम दिया गया है। मैच में तीन टीमों की कप्तानी एबी डिविलयर्स, क्विंटन डी कॉक और कैगिसो रबादा करेंगे। हर टीम में आठ-आठ खिलाड़ी होंगे।

हर टीम 12 ओवर (छह-छह प्रति पारी) खेलेगी और दोनों टीमों का सामना करेगी। सातवां विकेट गिरने के बाद आठवां बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वह दो रन, चौके या छक्के से ही रन बटोर सकता है। जिस टीम का अंत में सबसे ज्यादा स्कोर होगा वह विजेता रहेगी।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में ओलंपिक लाना मेरा सपना है : नीता अंबानी